कैथल: जिला कैथल में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नए-नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं अब ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया है.
दरअसल, कैथल पुलिस की 6 महिला पुलिसकर्मी और दो पुरुष पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन किया गया है. अब सवाल ये है कि 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के संपर्क में आए तो आए कैसे?
महिला थाना प्रभारी मंजू रानी ने बताया कि दुर्गा शक्ति वाहन पर गश्त लगाने वाले 8 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. मामला ये है कि क्वारंटाइन किए गए पुलिसकर्मियों ने कुछ दिन पहले गश्त के दौरान ज्यादा गर्मी होने के कारण एक जूस की दुकान पर जूस पिया था.
वहीं अब उस जूस की दुकान के मालिक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली है, इसलिए जब कैथल पुलिस को पता चला तो इन 8 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन के क्वार्टर में क्वारंटाइन कर दिया गया. महिला थाना प्रभारी मंजू रानी ने कहा कि हम इन सभी आठों के सैंपल भी जांच के लिए भेजेंगे, ताकि जो एक मन में शंका है वो भी दूर हो जाए.
उन्होंने बताया कि फिलहाल इन 8 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस विभाग के द्वारा इनको क्वारंटाइन किया गया है और साथ ही इन सभी आठ पुलिसकर्मियों के घर वालों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बोला गया है कि आप भी अपने घरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहें.