कैथल: बुधवार को जिले में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. पांच में से चार लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जो 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला राजेंद्रनगर का है. जो दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
चार मामले बाहर के हैं जिसमें से एक कुरुक्षेत्र से आया था और तीन मुंबई से कैथल पहुंचे थे. इन सभी के 2 दिन पहले सैंपल जांच के लिए भेजे थे जो आज संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी को आइसोलटे किया है. इनके परिवार वालों को और जो भी इनके संपर्क में आए हैं उन सभी को भी क्वारंटाइन और आइसोलटे किया जाएगा.
कैथल में अब तक कोरोना वायरस के 74 मामले आ चुके हैं. जिनमें से ज्यादातर बाहर के लोग है. अब कैथल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18 पहुंच गई है. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो अनलॉक वन में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को हरियाणा में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 8173 पुरुष, 3836 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.
ये भी पढ़ें- जींद में 107 हुआ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, एक्टिव केसों की संख्या 49
बुधवार को मिले 490 नए मरीज
बुधवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4897 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुरुग्राम मे 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29 और रोहतक में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
427 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में बुधवार को 427 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 133 गुरुग्राम, 78 फरीदाबाद, 59 सोनीपत, 36 रेवाड़ी, 26 रोहतक और 15 अंबाला में ठीक हुए हैं. प्रदेश में 12010 मरीजों में से 6925 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें काफी मरीज वो हैं, जिनको एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.