कैथल: शनिवार देर रात कैथल हाइ-वे पर स्थित अभिनंद होटल के पास सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जनाकारी के अनुसार चारों लोग मोहाली से सफीदों जींद में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. लेकिन क्योड़क गांव के पास आगे चल रहे ट्रक से टक्करा गई जिसमें चारों से बुरी तरह से फंस गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों मृतकों को कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टर ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
जांच अधिकारी का कहना है कि शनिवार देर रात सूचना मिली की कैथल हाई-वे पर अभिनंद होटल के पास एक दुर्घटना हुई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रक के पीछे काले रंग की ऑल्टो फंसी हुई है, जिसमें चार लोग बुरी तहत से फंसे हुए हैं. क्रेन की मदद से चारों लोगों के शव को कार से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा-कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें:बारिश से किसानों के हुए नुकसान की पाई-पाई की होगी भरपाई: जेपी दलाल
ट्रक चालक फरार
पुलिस ने बताया कि बरादात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. वहीं जांच अधिकारी ने बताया चारों मृतक पंजाब के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान राम सिंह निवासी तारापुर गांव, ताराचंद, राजेंद्र पाल निवासी खिजराबाद जिला मोहाली, भूषण सिंह जिला रोपड़ के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:करनाल पर कलंक बना नगर निगम का कम्युनिटी हॉल, 14000 रुपये देकर लोगों को मिलती हैं बीमारियां
'एक साथ काम करते थे चारों'
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों लोगों एक साथ काम करते थे और किसी परिचित की शादी में शामिल होने के लिए सफीदों जा रहे थे. रास्ते में भयानक एक्सीडेंट की वजह से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.