ETV Bharat / state

प्रशासन की घोर लापरवाही: बारिश से कैथल अनाज मंडी में भीगे 20 लाख गेहूं के कट्टे - कैथल अनाज मंडी में भीगा अनाज

अचानक हुई बारिश ने किसान और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है. कैथल मंडी में करीब 20 लाख अनाज के कट्टे बारिश की वजह से भीग गए. वहीं जो किसान अनाज बेचने आए थे उनका गेहूं भी पूरा भीग गया. पढे़ं पूरी खबर...

rain in kaithal grain market
rain in kaithal grain market
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 5:07 PM IST

कैथल: सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार चल रही है, लेकिन अचानक से शुरु ने मंडियों की हालत खराब कर दी है. सरकार की ओर से बनाए गए अधिकतर गेहूं खरीद केंद्र ऐसे हैं जहां पर शेड नहीं है. शेड ना होने की वजह से कैथल में करीब 20 लाख गेहूं के कट्टे भीग गए. ये वहीं गेहूं जो सरकार की ओर से खरीदा जा रहा है.

बारिश से कैथल अनाज मंडी में भीगे 20 लाख गेहूं के कट्टे

इसके इलावा धरतपुत्रों के खेत खलिहान में पड़ा अनाज भी बारिश के कारण भीग गया. अचानक से आई बारिश से धरतीपुत्र काफी परेशान हैं. पहले ही कोरोना के कारण मजदूर नहीं मिले. जैसे-तैसे फसल की कटाई हुई. पर ये अनाज मंडी में नहीं बिक पाया. कुछ किसान तो मंडी में बैठे अनाज बेचने को आए लेकिन बारिश की वजह से उनका पूरा अनाज मंडी में ही भीग गया. अब उनको अनाज की तौल भी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस बार में मीडिया से बात करते हुए डीएफएससी अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि हमने मंडियों का दौरा किया है और लगभग 20 लाख गेहूं के कट्टे मंडी में बरसात में भीग चुके हैं. ये कमी कुछ गेहूं के उठान के कारण भी हो रही है. गेहूं का मंडियों से उठाना सही तरीके से नहीं हो रहा और इसी देरी के कारण ये लाखों टन गेहूं बरसात में भीग गया. जितना हमसे हुई उताना हमने बचाने की कोशिश की, लेकिन इतनी संख्या में कट्टों को कवर करना मुश्किल है.

कैथल: सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार चल रही है, लेकिन अचानक से शुरु ने मंडियों की हालत खराब कर दी है. सरकार की ओर से बनाए गए अधिकतर गेहूं खरीद केंद्र ऐसे हैं जहां पर शेड नहीं है. शेड ना होने की वजह से कैथल में करीब 20 लाख गेहूं के कट्टे भीग गए. ये वहीं गेहूं जो सरकार की ओर से खरीदा जा रहा है.

बारिश से कैथल अनाज मंडी में भीगे 20 लाख गेहूं के कट्टे

इसके इलावा धरतपुत्रों के खेत खलिहान में पड़ा अनाज भी बारिश के कारण भीग गया. अचानक से आई बारिश से धरतीपुत्र काफी परेशान हैं. पहले ही कोरोना के कारण मजदूर नहीं मिले. जैसे-तैसे फसल की कटाई हुई. पर ये अनाज मंडी में नहीं बिक पाया. कुछ किसान तो मंडी में बैठे अनाज बेचने को आए लेकिन बारिश की वजह से उनका पूरा अनाज मंडी में ही भीग गया. अब उनको अनाज की तौल भी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस बार में मीडिया से बात करते हुए डीएफएससी अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि हमने मंडियों का दौरा किया है और लगभग 20 लाख गेहूं के कट्टे मंडी में बरसात में भीग चुके हैं. ये कमी कुछ गेहूं के उठान के कारण भी हो रही है. गेहूं का मंडियों से उठाना सही तरीके से नहीं हो रहा और इसी देरी के कारण ये लाखों टन गेहूं बरसात में भीग गया. जितना हमसे हुई उताना हमने बचाने की कोशिश की, लेकिन इतनी संख्या में कट्टों को कवर करना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.