कैथल: जिले के बड़सीकरी गांव में हॉरर किलिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के भाई, चचेरे भाई तथा मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या और शव खुर्दबुर्द करने में उपयोग हुए रिक्शा रेहड़ी को बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 15 साल की लड़की की बुधवार को हत्या की गई थी, लेकिन गुरुवार को जब परिजन दाह संस्कार कर रहे थे तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने अधजले शव को चिता से बाहर निकाला.
मृतक लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि लड़की एक लड़के से बातचीत करती थी, जिसे वो पसंद नहीं करते थे. इस वजह से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद अगली सुबह चुपके से रिक्शा रेहडी पर लकड़ी, उपले और शव को श्मशान घाट ले जाकर संस्कार करने की कोशिश की. सूचना पर पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में एसआई गुरदेव सिंह की टीम द्वारा मृतका के भाई प्रवेश, चचेरे भाई विकास तथा मां रानी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कैथल: हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव