कैथल: पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने 14 लोगों को पकड़कर कैथल के सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा है. ये सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में धार्मिक कार्यक्रम में हुए शामिल थे. सभी के सैंपल सोनीपत मेडिकल कॉलेज में भेजे गए हैं. फिलहाल इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं.
इसके अलावा कैथल की जेल में नौकरी करने वाले दो पुलिसकर्मियों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों ही जवानों के पिता मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. साथ ही इन सभी के परिजनों को भी पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इस वायरस के लक्षण कई दिनों बाद दिखाई देते हैं, तो ऐसे में प्रशासन में डर बना हुआ है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जो भी लोग निजामुद्दीन मरकज से आए हैं उन सभी को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. क्योंकि निजामुद्दीन मरकज में मौजूद काफी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं कर रहा है. फिलहाल कैथल में अभी तक कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.