ETV Bharat / state

कैथल में आदमखोर कुत्तों का आतंक, 11 साल के बच्चे को मार डाला

कैथल के गांव हरसौला में कुत्तों ने कई बच्चों समेत जानवरों को अपना शिकार बनाया है. अब आवारा कुत्तों ने 11 साल के सागर को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

author img

By

Published : May 29, 2019, 3:29 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:35 PM IST

कुत्तों के नोचने से 11 साल के बच्चे की मौत

कैथल: गांव हरसौला में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. कुत्ते इतने आदमखोर हो गये हैं कि गांव के एक सागर नाम के लड़के को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

सागर सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था, जिसे रविवार दोपहर को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला था. इस घटना के बाद से हर घर में इतनी दहशत है कि बच्चों को गली में भी अकेले नहीं निकले दे रहे हैं.

हरसौला में कुत्तों के हिंसक होने की ये पहली घटना नहीं है. लगभग पिछले एक महीने में ही कुत्ते तीन बच्चों को काट चुके हैं. कई पशुओं की जान ले चुके हैं. 6 महीने से तादाद बहुत बढ़ गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी रितु ने बताया की रविवार सुबह करीब 11 बजे जब वो तालाब के पास खाली पड़ी जगह पर कूड़ा डालने गई तो उसने देखा की करीब 11 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने घेर रखा है. आनन-फानन में महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

कुत्तों का कहर

  • चार महीने पहले 4 साल के अभिषेक को पांव पर काटा.
  • एक महीने पहले ही 12 साल की राखी को काटा.
  • 20 दिन पहले बच्चे प्रिंस को टांग पर काटा.
  • 15 दिन पहले 11 साल की कोमल को काटा.
  • इसके अलावा चार भेड़, कई सुअर और गौवंश की जान ले चुके हैं.

कैथल: गांव हरसौला में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. कुत्ते इतने आदमखोर हो गये हैं कि गांव के एक सागर नाम के लड़के को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

सागर सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था, जिसे रविवार दोपहर को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला था. इस घटना के बाद से हर घर में इतनी दहशत है कि बच्चों को गली में भी अकेले नहीं निकले दे रहे हैं.

हरसौला में कुत्तों के हिंसक होने की ये पहली घटना नहीं है. लगभग पिछले एक महीने में ही कुत्ते तीन बच्चों को काट चुके हैं. कई पशुओं की जान ले चुके हैं. 6 महीने से तादाद बहुत बढ़ गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी रितु ने बताया की रविवार सुबह करीब 11 बजे जब वो तालाब के पास खाली पड़ी जगह पर कूड़ा डालने गई तो उसने देखा की करीब 11 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने घेर रखा है. आनन-फानन में महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

कुत्तों का कहर

  • चार महीने पहले 4 साल के अभिषेक को पांव पर काटा.
  • एक महीने पहले ही 12 साल की राखी को काटा.
  • 20 दिन पहले बच्चे प्रिंस को टांग पर काटा.
  • 15 दिन पहले 11 साल की कोमल को काटा.
  • इसके अलावा चार भेड़, कई सुअर और गौवंश की जान ले चुके हैं.


कैथल

स्क्रिप्ट 
-गाँव हरसौला में खेल रहे छठी के छात्र को कुत्तों ने नोचकर मार डाला, डेढ़ घंटे बाद पड़ोसन ने देखा 
-पिछले लगभग एक महीने में 3 बच्चों को काट चुके हैं कुत्ते  
-छुट्टी के दिन 15 मिनट में लौटने की बात कह निकला था सागर, आधे घंटे में नहीं लौटा तो मां ढूंढने निकली, खून से सनी मिली लाश  

एंकर 
कैथल के नजदीकी गांव हरसौला में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है जिसके चलते पिछले लगभग एक महीने से कई बच्चों के  काटने की सूचनाएं मिल रही हैं।  अब गाँव में दो दिन से हर घर में कुत्तों के नौचने से हुई सागर की की मौत की चर्चा है। सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र सागर, जिसे रविवार दोपहर को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला था। इस घटना के बाद से हर घर में इतनी दहशत है कि बच्चों को गली में भी अकेले नहीं निकले दे रहे। 
हरसौला में कुत्तों के हिंसक होने की यह पहली घटना नहीं है लगभग पिछले एक महीने में ही कुत्ते तीन बच्चों को काट चुके हैं। कई पशुओं की जान ले चुके हैं। 6 महीने से तादाद बहुत बढ़ गई। गांव में तालाब किनारे ग्रामीण कूड़ा डालते हैं। यहां चारों ओर पहाड़ी कीकर (बबूल) के पेड़ हैं और कुत्तों ने कूड़ों के ढेर में रहने के लिए गुफानुमा घर बनाए हैं। कई गुफा तो 10 से 15 फीट की हैं। 
   
 प्रत्यक्षदर्शी रितु ने बताया की रविवार सुबह करीब 11 बजे का समय था। घर में साफ सफाई करने के बाद मैं तालाब के पास खाली पड़ी जगह पर कूड़ा डालने गई। वहां देखा बच्चा औंधे मुंह पड़ा था और कुत्ते चारों तरफ से घेरकर नोच रहे थे। मैं जोर से चिल्लाई तो पड़ोस की राजपति और दूसरी महिलाएं भी आ गईं। हमने ईंट फेंककर कुत्तों को भगाया। देखा बच्चा लहूलुहान था और हिल नहीं रहा था। बच्चे को सीधा करने से पता चला कि यह तो पड़ोस के रमेश का बेटा सागर था। उसके प्राण नहीं बचे थे। अब भी आंखों के सामने सागर का चेहरा घूम रहा है।  

दो बेटों में सागर बड़ा था। रविवार को छुट्टी के कारण सागर घर पर ही था। सुबह 9:30 बजे बोला-बाहर खेलने जा रहा हूं। मैंने कहा खाना बना रही हूं, इसलिए 15-20 मिनट में वापस आ जाना। वह आधा घंटे बाद भी वापस नहीं आया। मैं उसे ढूंढने के लिए स्कूल ग्राउंड गई। बेटे को ढूंढ ही रही थी कि पड़ोस की महिलाओं ने बताया तालाब के पास कुत्तों ने एक बच्चे को नोचकर मार डाला है। वहां पहुंची तो मेरा लाडला खून से लथपथ पड़ा था। कुछ समय पहले मेरे सामने खेलते खेलते घर से गया था। भगवान किसी मां को ऐसा दिन न दिखाए।  

गांव में हो चुकी ये घटनाएं 
 चार महीने पहले 4 साल के अभिषेक को पांव पर काटा। 
 एक महीने पहले ही 12 साल की राखी को काटा। 
 20 दिन पहले बच्चे प्रिंस को टांग पर काटा। 
 15 दिन पहले 11 साल की कोमल को काटा। 
 इसके अलावा चार भेड़, कई सुअर व गोवंश की जान ले चुके हैं। कई के कान काट चुके हैं। 

बाइट रितु, प्रत्यक्षदर्शी
बाइट : लक्ष्मी देवी (माता )
बाइट : राजू ( परिजन)
बाइट : प्रदीप अहलावत ( सी टी एम् )
--




Last Updated : May 29, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.