जींद: जिले के गांव बीबीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज सुबह घर से सैर करने के लिए बाहर निकला था. जैसे ही वो गांव में स्कूल के पास पहुंचा तो बाइक सवार 2 युवकों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थाना पुलिस गांव में पहुंचकर मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की. वहीं इस घटना के बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई. पुलिस इस वारदात को किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. वहीं इससे पहले भी इस गांव में इसी तरह रजिंशन कई हत्यायें की जा चुकी है.
डीएसपी साधु राम ने बताया कि मृतक मनोज के चचेरे भाई सचिन के बयान पर गांव के ही कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. ये वारदात रंजिश के चलते की गई है. इससे पहले करीब 3 महीने पहले मृतक मनोज के पिता ने भी एक हत्या की थी जो इस मामले को लेकर जेल में है.
ये भी पढ़ें- पानीपत पूर्व पार्षद ने लगाई नहर में छलांग , पार्षद बेटी ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप
इसी रंजिश के चलते अब मनोज की हत्या की गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है जिसको लेकर सदर थाना पुलिस व सीआईए टीम लगी हुई है.