ETV Bharat / state

जींद में लॉकडाउन की पालना को लेकर नाके पर चली गोली

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 12:08 AM IST

जींद में लॉकडाउन पालन करवाने को लेकर एक युवक ने नाके पर खड़े दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस ने घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

Youth shot dead for LOCKDOWN crib in jind
Youth shot dead for LOCKDOWN crib in jind

जींद: लॉकडाउन की पालना को लेकर जींद में दो युवकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि वो युवक उसे लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहा था. मामला जींद के घिमाना गांव का है.

गोली लगने से घायल युवक को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही मौके पर ही पहुंची और घायल युवक के बयान पर गांव के ही 4 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी जानें-कोरोना के बीच वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे का भंडाफोड़, जहां एक HELLO मैसेज शुरू होता है पूरा काम

बता दें कि घिमाना गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश रोकने के लिए बहबलपुर रोड पर बनाए नाके पर दीपक नाम का युवक अपने साथियों के साथ बैठा था. जब बाहर से आ रहे कुछ युवकों को उसने रोका तो इस पर संदीप नाम के शख्स ने गोली मारने की धमकी दे दी. रात को ठीकरी पहरा देते समय सुनील और मनजीत बाइक पर सवार होकर आए और सुनील ने पिस्टल से दीपक को गोली मार दी. गोली लगते ही दीपक जमीन पर जा गिरा. इसके बाद दीपक को मृत समझकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

आसपास के लोगों ने तुरंत दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया. वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उनके घर के बाहर भी हवाई फायर किए और वहां से निकल गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जींद: लॉकडाउन की पालना को लेकर जींद में दो युवकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि वो युवक उसे लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहा था. मामला जींद के घिमाना गांव का है.

गोली लगने से घायल युवक को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही मौके पर ही पहुंची और घायल युवक के बयान पर गांव के ही 4 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी जानें-कोरोना के बीच वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे का भंडाफोड़, जहां एक HELLO मैसेज शुरू होता है पूरा काम

बता दें कि घिमाना गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश रोकने के लिए बहबलपुर रोड पर बनाए नाके पर दीपक नाम का युवक अपने साथियों के साथ बैठा था. जब बाहर से आ रहे कुछ युवकों को उसने रोका तो इस पर संदीप नाम के शख्स ने गोली मारने की धमकी दे दी. रात को ठीकरी पहरा देते समय सुनील और मनजीत बाइक पर सवार होकर आए और सुनील ने पिस्टल से दीपक को गोली मार दी. गोली लगते ही दीपक जमीन पर जा गिरा. इसके बाद दीपक को मृत समझकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

आसपास के लोगों ने तुरंत दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया. वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उनके घर के बाहर भी हवाई फायर किए और वहां से निकल गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.