जींद: लॉकडाउन की पालना को लेकर जींद में दो युवकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि वो युवक उसे लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहा था. मामला जींद के घिमाना गांव का है.
गोली लगने से घायल युवक को जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही मौके पर ही पहुंची और घायल युवक के बयान पर गांव के ही 4 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि घिमाना गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश रोकने के लिए बहबलपुर रोड पर बनाए नाके पर दीपक नाम का युवक अपने साथियों के साथ बैठा था. जब बाहर से आ रहे कुछ युवकों को उसने रोका तो इस पर संदीप नाम के शख्स ने गोली मारने की धमकी दे दी. रात को ठीकरी पहरा देते समय सुनील और मनजीत बाइक पर सवार होकर आए और सुनील ने पिस्टल से दीपक को गोली मार दी. गोली लगते ही दीपक जमीन पर जा गिरा. इसके बाद दीपक को मृत समझकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
आसपास के लोगों ने तुरंत दीपक को सिविल अस्पताल पहुंचाया. वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उनके घर के बाहर भी हवाई फायर किए और वहां से निकल गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.