जींद: 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रदेश की महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को जींद में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया गया कि गणतंत्र दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं भी ट्रक्टर परेड में शामिल होंगी.
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव सविता देवी ने बताया कि महिलाओं की भागीदारी ने इस आंदोलन को बहुत ज्यादा अनुशासित कर दिया है और पूरे देश के लोगों की हरियाणा के बारे में धारणा बदल दी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं दिन रात पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन कर रही है और अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा की दिन रात बॉर्डर पर पुरूषों के साथ महिलाएं डटी हुई है. ये महिलाएं खेत में प्रयोग होने वाले औजार जैसे खुरपा, दांती, हथौड़ा और अन्य किसानी के औजार के साथ झांकी निकालेंगी. उन्होंने कहा कि हर गांव में मीटिंग कर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड के लिए महिलाओं ने ली ट्रेनिंग, लोगों से की आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील
समिति की राज्य सचिव सविता देवी ने कहा कि एक तरफ सरकार के कार्यकम होंगे तो दूसरी तरफ किसान दिल्ली से लेकर हरियाणा में जिला स्तर पर ट्रैक्टर परेड करेंगे जिसमें महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी.