ETV Bharat / state

जींद में महिला किसान ने आढ़ती पर लगाया 7.67 लाख रुपये हड़पने का आरोप

भोले भाले किसान मेहनत कर अपनी फसल तैयार करते हैं, लेकिन कुछ चालाक लोग ऐसे किसानों को बेवकूफ बना कर उनकी फसल के पैसे हड़प लेते हैं. जींद में भी एक महिला किसान ने एक आढ़ती पर उसके पैसे ठगने का आरोप लगाया है.

jind woman compalain mandi adhati
जींद में महिला किसान ने आढ़ती पर लगाया 7.67 लाख रुपये हड़पने का आरोप
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:12 PM IST

जींद: जिले की अलेवा अनाज मंडी में एक महिला किसान की 400 क्विंटल गेहूं खरीदकर आढ़ती की तरफ से सात लाख 67 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. महिला ने इसकी शिकायत मार्केट कमेटी कार्यालय में भी दी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला अपने फसल के रुपये लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रही है. पुलिस ने आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

गांव अलेवा निवासी सुशीला ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती करती है. उसने पिछले वर्ष के गेहूं को घर पर ही स्टॉक किया हुआ था. तीन माह पहले उसने अलेवा अनाज मंडी के आढ़ती सतीश पंडित के माध्यम से 400 क्विंटल गेहूं बेच दी. उसकी कीमत सात लाख 67 हजार रुपये बनती है. आढ़ती ने उस समय कहा कि यह राशि उनके बैंक खाते में आएगी.

ये पढ़ें- पति ने रचाई दूसरी शादी तो आहत पत्नी ने लगा लिया मौत को गले

'आढ़ती ने कर दिया पैसे देने से इनकार'

महिला ने पैसों के लिए काफी दिन इंतजार किया उसके बाद जब आढ़ती के पास गई उसने राशि देने से इनकार कर दिया. शुरुआत में उसने पंचायती तौर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने मार्केट कमेटी कार्यालय में आढ़ती सतीश पंडित की शिकायत दी, लेकिन मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया. पिछले तीन महीने से महिला अपनी फसल के रुपये लेने के लिए चक्कर काट रही है.

'डीसी कार्यालय के आदेश पर हुआ मामला दर्ज'

जब कहीं भी महिला की सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत डीसी कार्यालय में दी. डीसी कार्यालय के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने आढ़ती सतीश पंडित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामले के जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें- यमुनानगर: 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक

जींद: जिले की अलेवा अनाज मंडी में एक महिला किसान की 400 क्विंटल गेहूं खरीदकर आढ़ती की तरफ से सात लाख 67 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. महिला ने इसकी शिकायत मार्केट कमेटी कार्यालय में भी दी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला अपने फसल के रुपये लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रही है. पुलिस ने आढ़ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

गांव अलेवा निवासी सुशीला ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेती करती है. उसने पिछले वर्ष के गेहूं को घर पर ही स्टॉक किया हुआ था. तीन माह पहले उसने अलेवा अनाज मंडी के आढ़ती सतीश पंडित के माध्यम से 400 क्विंटल गेहूं बेच दी. उसकी कीमत सात लाख 67 हजार रुपये बनती है. आढ़ती ने उस समय कहा कि यह राशि उनके बैंक खाते में आएगी.

ये पढ़ें- पति ने रचाई दूसरी शादी तो आहत पत्नी ने लगा लिया मौत को गले

'आढ़ती ने कर दिया पैसे देने से इनकार'

महिला ने पैसों के लिए काफी दिन इंतजार किया उसके बाद जब आढ़ती के पास गई उसने राशि देने से इनकार कर दिया. शुरुआत में उसने पंचायती तौर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने मार्केट कमेटी कार्यालय में आढ़ती सतीश पंडित की शिकायत दी, लेकिन मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने उसकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया. पिछले तीन महीने से महिला अपनी फसल के रुपये लेने के लिए चक्कर काट रही है.

'डीसी कार्यालय के आदेश पर हुआ मामला दर्ज'

जब कहीं भी महिला की सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत डीसी कार्यालय में दी. डीसी कार्यालय के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने आढ़ती सतीश पंडित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामले के जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब रिकॉर्ड की जांच की जाएगी और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें- यमुनानगर: 20 साल पुरानी दुकान और मकान कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.