जींद: दिल्ली पटियाला नेशनल हाइवे पर टाटा मैजिक व स्कूल वैन की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नरवाना के नागरिक हस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए अग्रोहा मेडिकल में रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
जींद जिले के मोहनगढ़ छापडा के लोग टाटा मैजिक में सवार होकर सिंसर गांव में शोक प्रकट करके वापस आ रहे थे कि डूमरखा गांव के पास स्कूल वैन से टक्कर हो गई. डॉक्टर हरदीप ने बताया कि दर्जनभर लोग यहां आए थे. जिनमें से दो की हालत गंभीर थी, गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया और एक की मौत हो गई.