जींद : महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कलावती गांव का है, जहां एक 30 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए लगातार तंग कर रहा था. कई बार उसके साथ मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है.
मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की उसकी बहन की शादी छह साल पहले कलावती गावं में हुई थी. पिछले छह साल से ही उसकी बहन को तंग किया जाता था. उसके बहनोई का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था और दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज में चार-पांच लाख रुपये की मांग करते थे. मृतका को प्रताड़ित करने वालो में उसकी सास, चाची और चाचा का लड़का शामिल है.
जांच अधिकारी नीरज कुमार का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली की कलावती गांव में किसी महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.