जींद: जुलाना में बारिश ने नगरपालिका इंतजामों की पोल खोल दी हैं. नालों की सफाई एंव जलनिकासी व्यवस्था का ठीक तरीके से प्रबंध न होने के कारण जगह जगह जलभराव देखने को मिला.
बारिश से हुआ जलभराव
इस बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो, वहीं इसी बारिश से लोगों को जलभराव के कारण आने जाने में परेशानी हुई. लोगों को गंदे पानी के बीच में ही चलने को मजबूर होना पड़ा. बारिश होने से पारा गिरने के साथ साथ लोगों पर आफत भी गिरी. बारिश का पानी दुकानों में भी भर गया है.
सामने आई नगरपालिका की नाकामी
इस शहर के विभिन्न इलाकों में जल भराव की समस्या कोई पहली बार नहीं हैं. लेकिन ना तो नगरपालिका अब तक इस समस्या का कोई हल कर पाई है और ना ही जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान का प्रयास कर रहे हैं. थोड़ी ही बारिश से सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती हैं. बारिश से पहले प्रशासन नालों की सफाई के जो दावे करता है, उसका असल रूप जलभराव में देखने को मिलता हैं.