जींद: जींद में कोरोना वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान को हाईवे पर फेंकने का गंभीर मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत सामान को सैनिटाइज करवाने के लिए टीमों को रवाना किया और जांच शुरू कर दी.
गौरतलब है कि मंगलवार को जींद चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के पास हाईवे के नजदीक किसी अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी संख्या में प्रयोग किए हुए इंजेक्शन, पीपीआई किट, ग्लब्स और फेस मास्क फेंक दिए. जिसके बाद सूचना मिलने पर जींद का प्रसाशन हरकत में आया.
मामले में जब जींद के कोविड-19 नोडल अधिकारी पाले राम से बात की गई तो उन्होंने कहा की ये एक गंभीर मामला है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया की अगर ये सामान कोरोना के इलाज के लिए प्रयोग में लाया गया है तो संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है, इसलिए तुरंत नगर परिषद के अधिकारी को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: रोहतक: एक मंच से कांग्रेस के दिग्गजों ने भरी बरोदा उपचुनाव जीतने की हुंकार
इससे पहले भी नागरिक अस्पताल के पीछे खाली पड़े मैदान में प्रयोग किए हुई पीपी किट मिल चुकी है. जिसके बाद सीएमओ ने मामले में संज्ञान लेते हुए सफाई कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों को लताड़ लगाई थी.