जींद: सफीदों शहर के पुराने बस अड्डा चौंक पर स्थित एक जूस की दुकान पर बुधवार दोपहर को अचानक फायर हुआ. फायर होने पर मौके पर हड़कंप मच गया और काफी तादाद में लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर एएसपी अजीत सिंह शेखावत व एसआई महेंद्र मौके पर पहुंचे. फायर करने वाले युवक कौन थे और उन्होंने फायर क्यों किया इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सफीदों के पुराना बस अड्डा चौंक के पास राजेश नामक युवक जूस की दुकान चलाता है. बुधवार दोपहर को अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात नौजवान युवक दुकान पर एक फायर करके भाग गए.
गनीमत तो यह रही कि यह फायर की किसी को नहीं लगा अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था. पुलिस ने मौके से फायर का खोल भी बरामद कर लिया है. दुकानदार राजेश का कहना है कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही उसे किसी पर शक है.