जींद: सोशल मीडिया की लोकप्रियता और इसकी ताकत से आज हर कोई वाकिफ है. जींद में एक समस्या का समाधान जो पिछले दो दशकों में नहीं हो पाया था. उसका सोशल मीडिया की वजह से 24 घंटे के भीतर ही समाधान हो गया.
बता दें कि जिले के बधाना गांव में करीब दो दशक से एक रास्ते के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगे हुए थे और अब लगभग एक साल पहले उस कच्चे रास्ते पर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रोड बना दिया गया था, लेकिन बिजली के खंभे जस के तस खड़े रहकर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने रहे.
इससे तंग आकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर इस खंभे को लेकर मुद्दा उठाया. एक मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप और ट्विटर के माध्यम से जब ये मामला हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस समस्या का हल कराने के निर्देश दिए. इसके बाद, अगले ही दिन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए बिजली के खंभों को हटाकर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी जानें-प्रदेश में बुधवार को मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 328