जींद: बराह गांव की सैकड़ों महिलाएं बीपीएल राशन कार्ड न बनने की समस्या को लेकर डीसी दरबार पहुंची. यहां महिलाओं ने बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया में गड़बडी के आरोप लगाए. महिलाओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिनको जरूरत है, उनके तो राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं. बल्कि सक्षम लोगों के गलत तरीके से राशन कार्ड बना दिए गए हैं.
महिलाओं के आरोप
अपनी समस्या को लेकर पहुंची महिला ने कहा कि या तो सभी का राशन बंद किया जाना चाहिए या फिर हमें भी मिलना चाहिए. जिनके पास 7 एकड़ जमीन है उनको तो राशन मिल रहा है. जिनके पास थोड़ी भी जमीन नहीं है उनके बच्चे क्या खाएंगे? इसलिए सभी जरुरतमंदो को राशन मिलना चाहिए.
ये भी पढे़ं:- नेशनल माइनॉरिटी कमीशन के सदस्य मंजीत सिंह पहुंचे चंडीगढ़, विभिन्न स्कीमों की पेश की गई प्रोग्रेस रिपोर्ट