जींद: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चाइना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को इन सब प्रश्नों का जवाब जरूर देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय सेना तो चीन का मुकाबला कर रही है, लेकिन मोदी चीन का नाम लेने से क्यों डरते हैं.
रणदीप सुरजेवाला के पीएम मोदी से पांच सवाल
- मोदी जी चीन से आंख में आंख डालकर कब बात करेंगे ?
- मोदी जी चीन को लाल आंख कम दिखाओगे ?
- मोदी जी चीन को 56 इंच का सीना कब नजर आएगा ?
- मोदी फिंगर 4 से फिंगर 8 तक का लगभग 50 किलोमीटर का कब्जा कब छुड़वाओगे ?
- मोदी जी गलवान में जहां हमारे सैनिक शहीद हुए हैं वहां चीन का कब्जा कब छुड़वाओगे ?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी अपने किसी भी भाषण में चीन का नाम से लेने से आखिर डरते क्यों हैं. सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी जब भी मन की बात करते हैं तो चीन का नाम भूल जाते हैं. राष्ट्र को संबोधित करते हैं तो चीन का नाम भूल जाते हैं. उन्होंने सवाल किया कि एक मजबूत देश का प्रधानमंत्री इतना कमजोर क्यों हो सकता है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी चीन का गुरूर कब तोड़ोगे. हमारे सैनिकों की शहादत को न्याय कब मिलेगा. सुरजेवाला ने कहा प्रधानमंत्री जी को चीन से आंख में आंख डालकर बात करनी चाहिए. लाल आंखे दिखानी चाहिए और देश की सरजमीं से चीनियों को खदेड़कर भारत माता का झंडा लहराना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सोनीपत शराब घोटाला: 'हरियाणा सरकार सिर्फ लीपापोती कर दोषियों को बचा रही है'