ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की चहेती नेत्री का रौब है, इसलिए नहीं हुई कार्रवाई: सुरजेवाला - सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड

सोनाली फोगाट के मार्केट कमेटी के सचिव को मरे गए चप्पल पर हिरयाणा में सियासय तेज हो गई है. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

randeep surjewala comments on sonali phogat slap case
राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:58 PM IST

जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सोनाली फोगाट को लेकर सरकार पर इन दिनों काफी हमलवार हो रहे हैं. जींद में मीडिया से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनाली फोगाट मामले को लेकर दवाब में हैं. मुख्यमंत्री की चहेती नेत्री का रौब इस कदर है कि वहां मौजूद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए बीजेपी-जेजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

सुरजेवाला रविवार को व्यापारी नेता सुधीर जिंदल के निधन के बाद उनके निवास स्थान पर परिजनों के पास शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार का अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा है. हरियाणा के कर्मचारी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं से पीटने और अपमान की वस्तु बन गए हैं.

मुख्यमंत्री की चहेती नेत्री का रौब है, इसलिए नहीं हुई कार्रवाई: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के कर्मचारी बीजेपी-जेजेपी के कार्यकर्ताओं के गुलाम नहीं हैं. क्या ये सही नहीं कि पुलिस के सामने सारा वाकिया हुआ, फिर भी सोनाली फोगाट का प्रभाव इतना ज्यादा है कि पुलिस चाह कर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. पिछले दिनों एक आईपीएस संगीता कालिया को अपमानित किया गया, गुर्जर समाज की आईएएस रानी नागर को प्रताड़ित किया गया. आए दिन कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार, पिटाई उनके साथ गाली गलौच होता है. ये मुख्यमंत्री और सरकार के लिए शर्मसार होने वाली बात है.

ये भी पढे़ं:- सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था.

जींद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सोनाली फोगाट को लेकर सरकार पर इन दिनों काफी हमलवार हो रहे हैं. जींद में मीडिया से बात करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनाली फोगाट मामले को लेकर दवाब में हैं. मुख्यमंत्री की चहेती नेत्री का रौब इस कदर है कि वहां मौजूद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए बीजेपी-जेजेपी सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

सुरजेवाला रविवार को व्यापारी नेता सुधीर जिंदल के निधन के बाद उनके निवास स्थान पर परिजनों के पास शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार का अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा है. हरियाणा के कर्मचारी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं से पीटने और अपमान की वस्तु बन गए हैं.

मुख्यमंत्री की चहेती नेत्री का रौब है, इसलिए नहीं हुई कार्रवाई: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के कर्मचारी बीजेपी-जेजेपी के कार्यकर्ताओं के गुलाम नहीं हैं. क्या ये सही नहीं कि पुलिस के सामने सारा वाकिया हुआ, फिर भी सोनाली फोगाट का प्रभाव इतना ज्यादा है कि पुलिस चाह कर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. पिछले दिनों एक आईपीएस संगीता कालिया को अपमानित किया गया, गुर्जर समाज की आईएएस रानी नागर को प्रताड़ित किया गया. आए दिन कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार, पिटाई उनके साथ गाली गलौच होता है. ये मुख्यमंत्री और सरकार के लिए शर्मसार होने वाली बात है.

ये भी पढे़ं:- सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर विज ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर भी किया पलटवार

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड

बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.