जींद: पंजाब के रहने वाले 47 साल के बलविंदर सिंह बुलेट बाइक पर किसान यूनियन का झंडा लगाकर और स्टंट करते हुए टिकरी बॉर्डर पर जा रहे हैं. बलविंद्र सिंह कहते हैं कि उन्हें कोई फिक्र नहीं है. उनके बच्चे टिकरी बॉर्डर पर लंगर चला रहे हैं और वो भी उनके लिए ही स्टंट करते हुए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि बलविंद्र सिंह बुलेट पर पिछले 15 साल से स्टंट करते आ रहे हैं. वैसे बलविंद्र सिंह पेशे से किसान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो ट्रैक्टर परेड में भी इस प्रकार से स्टंट दिखाएंगे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट
किसान ने बताया कि उनके बेटे टिकरी बॉर्डर पर लंगर सेवा चला रहे हैं और वो उनसे मिलने जा रहे हैं. बलविंद्र ने बताया कि वो पिछले 15 साल से स्टंट कर रहे हैं और अगर ट्रैक्टर परेड के दौरान मौका मिला तो वहां भी स्टंट करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पुलिस जवानों ने आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से किया अभ्यास