जींद: नगर पालिका कर्मचारी संघ ने शनिवार को अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र गृह मंत्री अनिल विज के नाम जिला प्रशासन को सौंपा, ज्ञापन को सौंपने से पहले संघ के सदस्यों की ओर से नेहरू पार्क में सभा का आयोजन किया गया. उसके बाद संघ सदस्यों ने नेहरू पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला और प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में जिले के अलावा आसपास से भी काफी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया.
कर्मचारियों को नहीं मिलती सुविधाएं
प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में संघ सदस्यों ने कहा कि प्रदेश की सभी पालिकाओं, परिषदों और निगमों में लगे सफाई कर्मचारी, सीवरमैन और अन्य तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियमित और अनियमित ठेका प्रथा कर्मचारियों की स्थिति बहुत खराब है. इन कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है. सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण और सेफ्टी उपकरण भी नहीं मिलते हैं.
कर्मचारियों की मांग
संघ के नेता ने कहा कि प्रशासन को सौंपे मांग पत्र में उनकी मुख्य मांगें पालिका, परिषदों और निगमों में अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को समान वेतन दिया जाए.कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू की जाए. ईएसआई और ईपीएफ घोटाले की स्टेट विजीलैंस जांच करवाई जाए. सफाई दरोगा और सीवर मैन को तृतीय श्रेणी का पे स्केल दिया जाए. बेगार प्रथा समाप्त की जाए.
ये भी पढ़ें:- किमी स्कीम के विरोध में फिर भड़के रोडवेज कर्मी, रविवार को करेंगे उपमुख्यमंत्री निवास का घेराव
बड़े आंदोलन की चेतावनी
साथ ही कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.