ETV Bharat / state

HIV संक्रमित ने की शादी अब पत्नी भी पॉजिटिव, चार के खिलाफ मामला दर्ज - hiv infected wife jind

हरियाणा के जींद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जींद में एक युवक ने एचआईवी संक्रमित होने की बात छुपाकर शादी की. शादी के बाद उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई.

married by hiding fact of hiv infection wife positive in jind
जींद पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:45 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि शादी से पहले उसका पति एचआईवी पॉजिटिव था और इस बारे में सभी को पता था, लेकिन युवती को नहीं बताया गया. जिसकी वजह से ये महिला भी एचआईवी पॉजिटिव हो गई.

पुलिस ने बताया कि जींद के कुचराना की 22 वर्षीय इस युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी पिछले साल 2019 फरवरी में कैथल के एक युवक से हुई. उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और उसका स्वास्थ्य भी लगातार बिगड़ रहा था, जब हाल ही में उसने अपना मेडिकल टेस्ट करवाया तो उसे पता चला कि वो एचआईवी पॉजिटिव पाई गई.

महिला थाने की एसएचओ शीला देवी ने बताया कि युवती के अनुसार, उसे बाद में ये पता चला कि उसका पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव था. उसके ससुराल में इस बात की सभी को जानकारी थी, इसके बावजूद उसे धोखे में रखकर शादी कराई गई. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस बारे में शिकायत की तो ससुराल वालों ने चुप रहने को लेकर उसे डराने-धमकाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र

पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवती के पति, ननद, ससुर और चाचा ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जींद: हरियाणा के जींद में एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि शादी से पहले उसका पति एचआईवी पॉजिटिव था और इस बारे में सभी को पता था, लेकिन युवती को नहीं बताया गया. जिसकी वजह से ये महिला भी एचआईवी पॉजिटिव हो गई.

पुलिस ने बताया कि जींद के कुचराना की 22 वर्षीय इस युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी पिछले साल 2019 फरवरी में कैथल के एक युवक से हुई. उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था और उसका स्वास्थ्य भी लगातार बिगड़ रहा था, जब हाल ही में उसने अपना मेडिकल टेस्ट करवाया तो उसे पता चला कि वो एचआईवी पॉजिटिव पाई गई.

महिला थाने की एसएचओ शीला देवी ने बताया कि युवती के अनुसार, उसे बाद में ये पता चला कि उसका पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव था. उसके ससुराल में इस बात की सभी को जानकारी थी, इसके बावजूद उसे धोखे में रखकर शादी कराई गई. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस बारे में शिकायत की तो ससुराल वालों ने चुप रहने को लेकर उसे डराने-धमकाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें:-दुश्मनों से नहीं राफेल को कबूतरों से है खतरा ! एयर मार्शल ने लिखा पत्र

पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवती के पति, ननद, ससुर और चाचा ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.