जींद: हरियाणा के जींद में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो (land dispute in Jind) गया. जींद के गांगोली गांव में विवाद होने से गोली चल गई जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल बताये जा रहे हैं. मृतक की पहचान धर्मापाल पुत्र प्रेम के नाम से हुई है. सभी घायलों को जींद सामान्य अस्पताल ले जाया गया (Fight between two sides in Jind) है. आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते कुलबीर नाम के आरोपी ने गोली चलाई है.
यह भी पढ़ें-सूटकेस में युवती का शव मिलने का मामला: पति ही निकला हत्यारा, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया गोली चलने से पहले गांव में लाठी डंडों से दो पक्षों में जमकर लड़ाई हुई थी. इसके बाद में फायरिंग की (firing in jind) गई. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.