ETV Bharat / state

जींद: करसोल माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में घुसा पानी, खराब हुई 15 एकड़ में फैली फसल - karsola minor broken deshkheda village jind

देशखेड़ा गांव में करसोला माइनर ओवरफ्लो होकर टूट गई. माइनर का पानी खेतों में घुसने से 15 एकड़ में फैली फसल खराब हो गई.

देशखेड़ा में टूटी करसोला माइनर
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:10 PM IST

जींद: जुलाना में करसोल माइनर ओवरफ्लो होने की वजह से टूट गई. जिसका पानी देश खेड़ा गांव के खेतों में घुस आया है. पानी घुसने से 15 एकड़ में फैली फसल खराब हो गई.

ओवरफ्लो हुई करसोल माइनर
बता दें कि जुलाना से होकर गुजरने वाली ये माइनर गांव देश खेड़ा, कामच खेड़ा और मालवी गांव में सिंचाई के लिए बनाई गई है. कई बार पहले भी माइनर के टूटने की वजह से किसानों को नुकसान हो चुका है. इस बार भी खेतों में पानी आने की वजह से किसानों की 15 एकड़ में फैली धान और बिजाई की गई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई.

करसोल माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में घुसा पानी

ये भी पढ़िए: 300 करोड़ का राइस घोटाला: यमुनानगर में सभी मिल सीज, हर गतिविधि पर विभाग की नजर

15 एकड़ में फैली फसल खराब

किसानों ने कहा कि अगर माइनर की साफ-सफाई वक्त पर की जाती तो इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है, लेकिन अचानक आए माइनर के ओवरफ्लो से उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों ने बताया कि एक तरफ जहां तैयार धान फसल की काटकर खेत में पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में गेहूं की बिजाई की गई थी. पानी के भर जाने से उनकी मेहनत बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ के किसान परेशान, अनाज मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम

किसानों ने की उचित मुआवजे की मांग

किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जींद: जुलाना में करसोल माइनर ओवरफ्लो होने की वजह से टूट गई. जिसका पानी देश खेड़ा गांव के खेतों में घुस आया है. पानी घुसने से 15 एकड़ में फैली फसल खराब हो गई.

ओवरफ्लो हुई करसोल माइनर
बता दें कि जुलाना से होकर गुजरने वाली ये माइनर गांव देश खेड़ा, कामच खेड़ा और मालवी गांव में सिंचाई के लिए बनाई गई है. कई बार पहले भी माइनर के टूटने की वजह से किसानों को नुकसान हो चुका है. इस बार भी खेतों में पानी आने की वजह से किसानों की 15 एकड़ में फैली धान और बिजाई की गई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई.

करसोल माइनर ओवरफ्लो होने से खेतों में घुसा पानी

ये भी पढ़िए: 300 करोड़ का राइस घोटाला: यमुनानगर में सभी मिल सीज, हर गतिविधि पर विभाग की नजर

15 एकड़ में फैली फसल खराब

किसानों ने कहा कि अगर माइनर की साफ-सफाई वक्त पर की जाती तो इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है, लेकिन अचानक आए माइनर के ओवरफ्लो से उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों ने बताया कि एक तरफ जहां तैयार धान फसल की काटकर खेत में पड़ी थी तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में गेहूं की बिजाई की गई थी. पानी के भर जाने से उनकी मेहनत बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़िए: बल्लभगढ़ के किसान परेशान, अनाज मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम

किसानों ने की उचित मुआवजे की मांग

किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Intro:Body:जींद के जुलाना में करसोल माइनर ओवरफ्लो होने के कारण टूट गई , जुलाना से होकर गुजरने वाली ये माइनर गांव देश खेड़ा , कामच खेड़ा और मालवी आदि में सिंचाई के लिए बनाई गई है , माइनर ओवरफ्लो होने से देश खेड़ा गांव के पास टूट गई जिससे वहां करीबन 15 एकड़ जमीन में पानी भर गया जिसमें गेहूं बिजाई की हुई और धान की तैयार फसल खराब हो गई । किसानों का कहना है कि माइनर का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा । हमारे नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाए ।


वीओ 


किसानों का कहना है की माइनर की साफ सफाई समय पर हो जाए तो इस प्रकार की समस्या नहीं आती । लेकिन अचानक आए माइनर के ओवरफ्लो से उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है एक तरफ जहां तैयार फसल धान की काटकर खेत में पड़ी थी पानी में डूबने से वह खराब हुई तो वही भविष्य के लिए की गई गेहूं की बिजाई में भी इस पानी ने पानी फेर दिया । सरकार को चाहिए कि किसानों को उचित मुआवजा दे और लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।

बाईट - किसान


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.