ETV Bharat / state

डीसी से मिले जींद व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - जींद व्यापार मंडल ज्ञापन

अपनी कई मांगों को लेकर जींद व्यापार मंडल के पदाधिकारी डीसी से मिले. इस दौरान उन्होंने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

jind vyapar mandal submitted memorandum to dc
डीसी से मिले जींद व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:40 AM IST

जींद: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जींद के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल डीसी डॉ. आदित्य दहिया से मिला और उन्हें कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. इस ज्ञापन में कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को विशेष आर्थिक पैकेज देने के अलावा शहर की कई समस्याओं को भी दूर करने की मांग की गई है.

व्यापारी नेताओं ने कहा कि देवीलाल चौक से लेकर रोहतक रोड बाईपास तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. जींद उपचुनाव से पहले सरकार ने वादा किया था कि आचार संहिता खत्म होते ही रोड बनना शुरू हो जाएगा, लेकिन उसके बाद आज तक ये सड़क नहीं बनी. रोड काफी खस्ता हालात में है. हर रोज इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

डीसी से मिले जींद व्यापार मंडल के पदाधिकारी

व्यापारियों ने ये मांग रखी है कि पुराने हांसी रोड पर बन रहे ओवरब्रीज के नीचे से श्मशान घाट जाने का रास्ता बनाया जाए. उन्होंने कहा कि बिना रास्ते के शव यात्राओं को श्मशान घाट में जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यहां तक की मोक्ष वाहिनी ले जाने में भी दिक्कतें रहेंगी.

व्यापारी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की जो घोषणा की है. उसके तहत अभी तक जींद के व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़िए: 'सरकार कोरोना से निपटने की बजाय इवेंट मैनेजमेंट कर रही है'

इस मामले में जींद के डीसी ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी उनसे कई समस्याओं को लेकर मिले थे. जो समस्याएं आर्थिक पैकेज जैसी सरकारी लेवल की हैं, उन समस्याओं को सरकार से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा जींद की जो लोकल समस्याएं व्यापार मण्डल ने रखी हैं, उन पर भी जल्द ही अमल किया जाएगा.

जींद: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जींद के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल डीसी डॉ. आदित्य दहिया से मिला और उन्हें कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. इस ज्ञापन में कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को विशेष आर्थिक पैकेज देने के अलावा शहर की कई समस्याओं को भी दूर करने की मांग की गई है.

व्यापारी नेताओं ने कहा कि देवीलाल चौक से लेकर रोहतक रोड बाईपास तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. जींद उपचुनाव से पहले सरकार ने वादा किया था कि आचार संहिता खत्म होते ही रोड बनना शुरू हो जाएगा, लेकिन उसके बाद आज तक ये सड़क नहीं बनी. रोड काफी खस्ता हालात में है. हर रोज इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

डीसी से मिले जींद व्यापार मंडल के पदाधिकारी

व्यापारियों ने ये मांग रखी है कि पुराने हांसी रोड पर बन रहे ओवरब्रीज के नीचे से श्मशान घाट जाने का रास्ता बनाया जाए. उन्होंने कहा कि बिना रास्ते के शव यात्राओं को श्मशान घाट में जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यहां तक की मोक्ष वाहिनी ले जाने में भी दिक्कतें रहेंगी.

व्यापारी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की जो घोषणा की है. उसके तहत अभी तक जींद के व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़िए: 'सरकार कोरोना से निपटने की बजाय इवेंट मैनेजमेंट कर रही है'

इस मामले में जींद के डीसी ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी उनसे कई समस्याओं को लेकर मिले थे. जो समस्याएं आर्थिक पैकेज जैसी सरकारी लेवल की हैं, उन समस्याओं को सरकार से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा जींद की जो लोकल समस्याएं व्यापार मण्डल ने रखी हैं, उन पर भी जल्द ही अमल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.