ETV Bharat / state

पटियाला जेल में नाम बदलकर छिपे इनामी बदमाश को जींद पुलिस ने धरा - jind samachar

बदमाश सूर्यवीर पर हरियाणा, पंजाब और दिल्‍ली में हत्‍या और डकैती के 11 मामले दर्ज हैं. फिलहाल जींद पुलिस ने सूर्यवीर को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:44 PM IST

जींद: मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला एक नामी बदमाश जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया. पुलिस इस भगोड़े की लंबे समय से तलाश कर रही थी, लेकिन ये बदमाश नाम बदलकर पंजाब की पटियाला जेल में मिला है.

हरियाणा की भोंडसी जेल की पैरोल से फरार होने के बाद 28 मार्च को मोहाली पुलिस ने उसे मुठभेड़ में काबू किया था. वहां पर उसने अपनी पहचान मोहाली निवासी सुखदीप उर्फ दीप बताई थी, ताकि हरियाणा पुलिस को उसकी भनक न लगे. पंजाब पुलिस ने उसे सुखदीप मानकर पटियाला जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- नायब तहसीलदारों के 70 पदों की भर्ती को हाई कोर्ट की हरी झंडी, माना नहीं लीक हुआ था पेपर

कैसे हुआ खुलासा

कुछ दिन पहले पटियाला जेल से जींद आए एक बंदी ने उसका राज खोल दिया. सूर्यवीर नामक इस बदमाश पर हरियाणा, पंजाब और दिल्‍ली में हत्‍या और डकैती के 11 मामले दर्ज हैं. फिलहाल जींद पुलिस ने सूर्यवीर को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. उसके बाद जींद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

बदमाश सूर्यवीर पर कई मामले हैं दर्ज
सीआइए इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि सूर्यवीर पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, डकैती, शस्त्र अधिनियम जैसे 11 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सूर्यवीर ने 1 अक्टूबर 2008 को जींद शहर में राजू नाम के व्यक्ति की हत्या की थी.

इस मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जींद जेल में विजय गैंग के बदमाशों से जान का खतरा बताकर सूर्यवीर ने अपनी जेल भौंडसी बदलवा ली. वहां से वो 2014 में चार सप्ताह की पैरोल लेकर बाहर आया, लेकिन उसके बाद जेल नहीं गया. पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

जींद: मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला एक नामी बदमाश जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया. पुलिस इस भगोड़े की लंबे समय से तलाश कर रही थी, लेकिन ये बदमाश नाम बदलकर पंजाब की पटियाला जेल में मिला है.

हरियाणा की भोंडसी जेल की पैरोल से फरार होने के बाद 28 मार्च को मोहाली पुलिस ने उसे मुठभेड़ में काबू किया था. वहां पर उसने अपनी पहचान मोहाली निवासी सुखदीप उर्फ दीप बताई थी, ताकि हरियाणा पुलिस को उसकी भनक न लगे. पंजाब पुलिस ने उसे सुखदीप मानकर पटियाला जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- नायब तहसीलदारों के 70 पदों की भर्ती को हाई कोर्ट की हरी झंडी, माना नहीं लीक हुआ था पेपर

कैसे हुआ खुलासा

कुछ दिन पहले पटियाला जेल से जींद आए एक बंदी ने उसका राज खोल दिया. सूर्यवीर नामक इस बदमाश पर हरियाणा, पंजाब और दिल्‍ली में हत्‍या और डकैती के 11 मामले दर्ज हैं. फिलहाल जींद पुलिस ने सूर्यवीर को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. उसके बाद जींद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

बदमाश सूर्यवीर पर कई मामले हैं दर्ज
सीआइए इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि सूर्यवीर पर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, डकैती, शस्त्र अधिनियम जैसे 11 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. सूर्यवीर ने 1 अक्टूबर 2008 को जींद शहर में राजू नाम के व्यक्ति की हत्या की थी.

इस मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जींद जेल में विजय गैंग के बदमाशों से जान का खतरा बताकर सूर्यवीर ने अपनी जेल भौंडसी बदलवा ली. वहां से वो 2014 में चार सप्ताह की पैरोल लेकर बाहर आया, लेकिन उसके बाद जेल नहीं गया. पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

Intro:जींद - मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाला एक नामी बदमाश जेल से पैरोल पर आने के बाद फरार हो गया। पुलिस इस भगोड़े की लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन यह बदमाश नाम बदल कर पंजाब की पटियाला जेल में मिला ।

हरियाणा की भोंडसी जेल की पैराेल से फरार होने के बाद 28 मार्च को मोहाली पुलिस ने उसे मुठभेड़ में काबू किया था। वहां पर उसने अपनी पहचान मोहाली निवासी सुखदीप उर्फ दीप बताई थी, ताकि हरियाणा पुलिस को उसकी भनक न लगे। पंजाब पुलिस ने उसे सुखदीप मानकर पटियाला जेल भेज दिया ,

कैसे हुआ खुलासा

सूर्यवीर नाम बदलकर आराम से पटियाला जेल में रह रहा था कुछ दिन पहले पटियाला जेल से जींद आए एक बंदी ने उसका राज खोल दिया। सूर्यवीर नामक इस बदमाश पर हरियाणा, पंजाब व दिल्‍ली में हत्‍या और डकैती के 11 मामले दर्ज हैं। फिलहाल जींद पुलिस ने सूर्यवीर को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। उसके बाद जींद पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।


Body:सीआइए इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि सूर्यवीर पर दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, डकैती, शस्त्र अधिनियम जैसे संगीन 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सूर्यवीर ने 1 अक्टूबर 2008 को जींद शहर में राजू नाम के व्यक्ति की हत्या की थी। इस मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जींद जेल में विजय गैंग के बदमाशों से जान का खतरा बताकर सूर्यवीर ने अपनी जेल भौंडसी बदलवा ली। वहां से वह 2014 में चार सप्ताह की पैरोल लेकर बाहर आया, लेकिन उसके बाद जेल नहीं गया। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


सूर्यवीर ने पुलिस को बताया कि उसके मन में टीस थी कि वह साथी सहदेव की हत्या का विजय से बदला लेगा। सूर्यवीर जेल से फरार चल रहा था। तभी 28 मार्च को उसकी मोहाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ हुई और वह पकड़ा गया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.