जींद: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. किसान दिल्ली ना जा सके इसलिए प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है. जिला प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत नहीं है.
पुलिस ने खन्नौरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. बॉर्डर पर बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए गए हैं. इसके साथ ही 3 लेयर बेरिकेडिंग की गई है. ताकि किसान किसी भी सूरत में बॉर्डर क्रॉस ना कर सकें.
जींद डीसी ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें. डीसी डॉक्टर आदित्य दहिया का कहना है कि किसानों को पंजाब से किसी भी प्रकार की मूवमेंट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके लिए जींद के बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
डीसी ने कहा कि उन्हें इनपुट मिला है भारी संख्या में उपद्रवी किसानों के बीच आकर शांति भंग करने की कोशिश करेंगे. इसलिए पूरी सख्ती बरती जाएगी. कई अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बनाकर जिले में तैनात किया गया है. बाहर से भी रैपिड एक्शन फोर्स भी बुलवाई गई है. कोई भी कानून की अवहेलना करेगा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जींद के दातासिंहवाला तथा खनौरी पातड़ा रोड सील
डीसी डॉक्टर दहिया ने जन स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारियों को पुलिस नाकों पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल, अस्थाई शौचालय, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस गाड़ियां, डॉक्टरों की टीमें, जीएम रोड़वेज को पर्याप्त बसें व सम्बन्धित विभागों को क्रेन और फायर बिग्रेड की गाड़ियों उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि लोगों को किसान आन्दोलन के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
जिन सड़कों को सील किया गया है या किया जाएगा, वहां यात्रियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की जाएगी. डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि किसान आंदोलन के तहत पंजाब सीमा की तरफ आगामी दो-तीन दिनों तक यात्रा ना करें. डीएसपी साधु राम ने कहा कि पंजाब से किसानों के दिल्ली के लिए कूच करने की सूचना मिली है. इसलिए पंजाब सीमा के साथ लगते जिले के सीमाओं पर 8 पुलिस नाके और अन्य जिलों के साथ लगती सीमाओं पर 15 पुलिस नाके तथा जिला के अंदर 7 आंतरिक पुलिस नाके लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर मुसाहिबवाला पंजाब बॉर्डर सील
इन नाकों से होकर गुजरने वाले किसानों की पूरी तरह से वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है, ताकि प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखी जा सके. दातासिंहवाला तथा खनौरी पातड़ा रोड पर सुरक्षा के लिहाज से तीन लेयर बैरिकेटिंग की जाएगी. पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों के ट्रेक्टरों के कागजात ना मिलने पर वाहन को जब्त कर दिया जाए. इसके अलावा जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है.