ETV Bharat / state

बैंक कर्मी को पिस्तौल दिखाकर पैसे लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार - निजी बैंक लुटेरे जींद

पुलिस ने लूट के तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

jind police arrested accused of robbing bank personnel
बैंक कर्मी को पिस्तौल दिखाकर पैसे लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:18 AM IST

जींद: जिले के ब्राह्मणवास गांव के पास से दस दिन पहले निजी बैंक के कर्मचारी से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ब्राह्मणवास निवासी राहुल उर्फ बोरी, दीपक उर्फ कोहली, अमित उर्फ मीता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने बैंक कर्मियों से 1 लाख 40 हजार 901 रुपये की लूट की थी.

पुलिस ने तीनों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और 35 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कई दिन से बैंक कर्मचारियों पर नजर रख रहे थे. सात अक्तूबर को उन्होंने योजना बनाकर पिस्तौल दिखाकर रुपये लूट लिए.

उन्होंने बताया कि बहबलुपर गांव निवासी सुखबीर बाइक पर सवार होकर रिकवरी के लिए कमाचखेड़ा, मालवी व ब्राह्मणवास गांव में गया हुआ था. जब वह कमाचखेड़ा गांव से ब्राह्मणवास होते हुए जींद जा रहा था तो ब्राह्मणवास गांव के पास तीनों ने उसे रोक लिया. सुखबीर पर पिस्तौल तान कर उससे रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.

लूट की वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की थी. जब बदमाश एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तो उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस को उनके पास से 35 हजार रुपये और एक पिस्तौल के अलावा मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

जुलाना थाना के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस ने गश्त के दौरान तीनों बदमाशों को पकड़ा है. जब पुलिस गश्त कर रही थी तो तीनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने तीनों को काबू किया तो उन्होंने अपनी पहचान ब्राह्मणवास गांव निवासी राहुल उर्फ बोरी, दीपक उर्फ कोहली, अमित उर्फ मीता के रूप में बताई. पुलिस ने तीनों को काबू कर अदालत में पेश किया और एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में उड़ रहा 'वन नेशन वन मार्केट' का मजाक, धान लेकर वापस जा रहे यूपी के किसान

जींद: जिले के ब्राह्मणवास गांव के पास से दस दिन पहले निजी बैंक के कर्मचारी से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ब्राह्मणवास निवासी राहुल उर्फ बोरी, दीपक उर्फ कोहली, अमित उर्फ मीता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने बैंक कर्मियों से 1 लाख 40 हजार 901 रुपये की लूट की थी.

पुलिस ने तीनों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और 35 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कई दिन से बैंक कर्मचारियों पर नजर रख रहे थे. सात अक्तूबर को उन्होंने योजना बनाकर पिस्तौल दिखाकर रुपये लूट लिए.

उन्होंने बताया कि बहबलुपर गांव निवासी सुखबीर बाइक पर सवार होकर रिकवरी के लिए कमाचखेड़ा, मालवी व ब्राह्मणवास गांव में गया हुआ था. जब वह कमाचखेड़ा गांव से ब्राह्मणवास होते हुए जींद जा रहा था तो ब्राह्मणवास गांव के पास तीनों ने उसे रोक लिया. सुखबीर पर पिस्तौल तान कर उससे रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.

लूट की वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की थी. जब बदमाश एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तो उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस को उनके पास से 35 हजार रुपये और एक पिस्तौल के अलावा मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.

जुलाना थाना के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस ने गश्त के दौरान तीनों बदमाशों को पकड़ा है. जब पुलिस गश्त कर रही थी तो तीनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने तीनों को काबू किया तो उन्होंने अपनी पहचान ब्राह्मणवास गांव निवासी राहुल उर्फ बोरी, दीपक उर्फ कोहली, अमित उर्फ मीता के रूप में बताई. पुलिस ने तीनों को काबू कर अदालत में पेश किया और एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में उड़ रहा 'वन नेशन वन मार्केट' का मजाक, धान लेकर वापस जा रहे यूपी के किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.