जींद: कोरोना वायरस के खिलाफ जींद शहर पूरा एक साथ 5 बजे गूंज उठा. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर थालियां और तालियां बजाना शुरू कर दिया. लोगों ने उन लोगों का धन्यवाद किया, जो आपात स्थिति में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं.
इस दौरान लोगों ने कहा कि जो लोग इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमारे लिए काम कर रहे हैं उनके लिए आज हमने थालियां और तालियां बजाई हैं.
ये भी पढे़ं- CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन
ये बता दें, पीएम मोदी द्वारा आज जनता कर्फ्यू करने की अपील की गई थी, जिसका जींदवासियों ने पूरी तरह से समर्थन किया. जींद की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 329 हो गई है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 8 मामले सामने आ चुके हैं.