ETV Bharat / state

फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद, 61 हजार 504 परिवारों का बना पहचान पत्र - जींद परिवार पहचान पत्र न्यूज

जींद उपायुक्त डॉक्टर आदित्य दहिया ने बताया कि आज हमारा जिला जींद इस योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर चल रहा है और हमारा भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि हम अव्वल स्थान पर बने रहें.

jind on top in haryana for family id
फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:28 PM IST

जींदः परिवार पहचान पत्र बनाने के में जींद जिला प्रदेश में प्रथम पायदान पर चल रहा है. अब तक 61 हजार 504 परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा चुकें हैं. सरकार कि योजना है कि पूरे देश में एक परिवार की एक ही आईडी होगी इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों की एक युनिक आइडी बनाई जा रही हैं. जींद के उपायुक्त अदित्य दहिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फैमिली आईडी में जींद हरियाणा में टॉप पर है.

क्या है फैमिली आईडी कार्ड
परिवार पहचान पत्र सरल केंद्र पर बनाया जाता है. जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता. इसमें आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर, आयु एंव मोबाइल नबंर देना होता है. जिसके बाद परिवार पहचान पत्र बनाया जाता है. फैमिली आईडी बनने के बाद लोगों को राशन कार्ड या दूसरे पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी फैमिली आईडी के जरिए मिलेगा.

फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद

कोई भी सूचना से नहीं कर सकेगा छेड़छाड़
फैमिली आईडी के तहत डाटा जुटाने के बाद हर परिवार की एक युनिक आइडी जनरेट होगी. इसे उस परिवार का व्यक्ति ही ओपन कर सकेगा. इसके लिए आईडी व पासवर्ड याद रखना होगा इससे दूसरा कोई व्यक्ति फेमिली आईडी की सूचना से छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन मंत्री की चेतावनी! 'मांगें हुई पूरी तो अब हड़ताल का मतलब नहीं'

हरियाणा में टॉप पर जींद
जींद उपायुक्त डॉक्टर आदित्य दहिया ने बताया कि ये बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लिए अलग-अलग कार्यालयों चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें और हमारे पास भी ये सुचना होगी कि किस परिवार का किस प्रकार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज हमारा जिला इस योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर चल रहा है और हमारा भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि हम अव्वल स्थान पर बने रहें.

जींदः परिवार पहचान पत्र बनाने के में जींद जिला प्रदेश में प्रथम पायदान पर चल रहा है. अब तक 61 हजार 504 परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा चुकें हैं. सरकार कि योजना है कि पूरे देश में एक परिवार की एक ही आईडी होगी इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों की एक युनिक आइडी बनाई जा रही हैं. जींद के उपायुक्त अदित्य दहिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फैमिली आईडी में जींद हरियाणा में टॉप पर है.

क्या है फैमिली आईडी कार्ड
परिवार पहचान पत्र सरल केंद्र पर बनाया जाता है. जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता. इसमें आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों के आधार नंबर, आयु एंव मोबाइल नबंर देना होता है. जिसके बाद परिवार पहचान पत्र बनाया जाता है. फैमिली आईडी बनने के बाद लोगों को राशन कार्ड या दूसरे पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी फैमिली आईडी के जरिए मिलेगा.

फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा में टॉप पर जींद

कोई भी सूचना से नहीं कर सकेगा छेड़छाड़
फैमिली आईडी के तहत डाटा जुटाने के बाद हर परिवार की एक युनिक आइडी जनरेट होगी. इसे उस परिवार का व्यक्ति ही ओपन कर सकेगा. इसके लिए आईडी व पासवर्ड याद रखना होगा इससे दूसरा कोई व्यक्ति फेमिली आईडी की सूचना से छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन मंत्री की चेतावनी! 'मांगें हुई पूरी तो अब हड़ताल का मतलब नहीं'

हरियाणा में टॉप पर जींद
जींद उपायुक्त डॉक्टर आदित्य दहिया ने बताया कि ये बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसके लिए अलग-अलग कार्यालयों चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें और हमारे पास भी ये सुचना होगी कि किस परिवार का किस प्रकार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज हमारा जिला इस योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर चल रहा है और हमारा भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि हम अव्वल स्थान पर बने रहें.

Intro:परिवार पहचान पत्र बनाने के में जींद जिला प्रदेश में प्रथम पायदान पर चल रहा है अब तक 61 हजार 504 परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा चुकें हैं। सरकार  कि योजना है कि पूरे देश में एक परिवार की एक ही आईडी होगी इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों की एक युनिक आइडी  बनाई जा रही हैं। परिवार पहचान पत्र सरल केंद्र पर बनाया जाता है जिसका कोई शुल्क नही लिया जाता इसमें आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों के आधार नबंर आयु  एंव मोबाइल नबंर देना होता है जिसके पश्चात परिवार पहचान पत्र बनाया जाता है।
Body:



फेमिली आईडी बनने के बाद लोगों को राशन कार्ड या दूसरे पहचान पत्र संबंधी दस्तावेज साथ लेकर नही घूमना पड़ेगा सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी फेमली आईडी के जरिए मिलेगा फेमली आईडी के तहत डाटा जुटाने के बाद हर परिवार की एक युनिक आइडी जनरेट होगी इसे उस परिवार का व्यक्ति ही ओपन कर सकेगा इसके लिए आईडी व पासवर्ड याद रखना होगा इससे दूसरा कोई व्यक्ति फेमिली आईडी की सूचना से छेड़छाड़ नही कर सकेगा।



जिला उपायुक्त डाक्टर आदित्य दहिया ने बताया कि यह बहुत ही महत्वाकाक्षी योजना है इसके लिए अलग-अलग कार्यालयों  चक्कर नही लगाने पड़ेगें और हमारे पास भी यह सुचना होगी कि किस परिवार का किस प्रकार की जरूरत है। उन्होने बताया कि आज हमारा जिला इस योजना को लागू करने में प्रथम स्थान पर चल रहा है और हमारा भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि हम अव्वल स्थान पर बने रहें

बाइटः-2 डाक्टर अदित्य दहिया उपायुक्त जींद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.