जींद: जिले के गांव सुरबरा में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने गांव के ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर अपने पति की डंडों से पीटकर हत्या कर दी. उचाना थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सुरबरा गांव निवासी अमित ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा राजा खेतीबाड़ी का काम करता है. उसकी शादी हिसार जिले के गांव किन्नर में हुई थी. 20 दिसंबर की रात को करीब दस बजे उसके चाचा व चाची के बीच में झगड़े की आवाज सुनाई दी. वो दीवार कूदकर उनके मकान में चला गया, जहां पर उसके चाचा राजा के सिर में चोट लगी हुई थी और खून निकल रहा था.
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने उस समय दोनों को समझाकर झगड़े को शांत कर दिया. जब वो घर से बाहर निकाल रहा था तो उनके परिवार का ही वीरेंद्र घर पर आ गया. उसके आने के बाद वो घर पर जाकर सो गया. सुबह उठा तो पता चला कि चाचा राजा की मौत हो गई है. जब उसने मौके पर जाकर देखा तो चाचा राजा चारपाई पर पड़े थे और चारों तरफ खून बह रहा था.
मृतक के भतीजे ने कहा कि जब रात को घर पर आए वीरेंद्र से पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी चाची कुसुम के साथ मिलकर उन्होंने ही रात को उसकी डंडों से पिटाई की थी. इस मामले में उचाना थाना के जांच अधिकारी एसआई बलवान सिंह ने बताया कि आरोपी महिला और वीरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले आगे जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 23 साल से फरार हत्या का अपराधी गिरफ्तार, बाबा बनकर छुपा था, पुलिस ने ऐसे दबोचा
ये भी पढ़ें- जींद में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, जातिसूचक गाली देने को लेकर हुआ था झगड़ा