जींद: शर्मा नगर के रहने वाले अमरजीत ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. अमरजीत ने यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में पूरे देश में तीसरा रैंक हासिल किया है.
23 टांकों के बाद भी नहीं मानी हार
अमरजीत ने ये मुकाम यूं ही हासिल नहीं किया. मुकाम हासिल करने के दौरान उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. एक वक्त तो ऐसा आ गया कि वो गंभीर रूप से घायल थे, उनके चेहरे पर 23 टांके आए थे. फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर मेहनत की.
बेड पर ही की परीक्षा की तैयारी
जनवरी में ही उसके भाई की शादी थी और साथ में परीक्षा की तैयारी भी चल रही थी. ऐसे में उसने हौसला नहीं खोया और बेड पर ही 14 से 15 घंटे तक तैयारी की. एक तरफ हादसे का दर्द तो दूसरी तरफ परीक्षा को लेकर अमरजीत ने अपना हौसला नहीं खोया और लगातार पढ़ाई की.
आईईएस की परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
अमरजीत के देश में तीसरा रैंक हासिल करने पर परिवार में खुशी का माहौल है.अमरजीत के पिता रामकुमार पेशे से किसान हैं और माता संतोष देवी गृहिणी हैं.अमरजीत का बड़ा भाई परमजीत नेवी में कार्यरत है, जबकि बड़ी बहन निजी स्कूल में टीचर हैं.अमरजीत ने परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर में नशे में धुत युवकों का 'तांडव', केक नहीं मिलने पर की बेकरी में तोड़फोड़