जींद: आज के युग में इंटरनेट एक अहम जरूरत बन चुका है. आज घर का राशन, नेता का भाषण, बच्चों की पढ़ाई, बीमार की दवाई, बेरोजगारों के लिए मौका, शादी-ब्याह या रोका, सब इंटरनेट पर संभव है. ऐसे में सभी तक इंटरनेट की पहुंच होना बेहद जरूर हो जाता है. इसी कड़ी में भारत सरकार का सूचना विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय यानी एनआईसी जींद वासियों के लिए खुशखबरी लाया है.
फाइबर कनेक्शन वाला पूरे देश में दूसरा खंड बना अलेवा
एनआईसी ने बिहार के फतुआ खंड के बाद हरियाणा के जींद जिले के अलेवा को फाइबर नेट की सुविधा मुहैया करवाने वाला दूसरा खंड चुना है. इसके तहत अलेवा ब्लॉक के सभी 22 गांवों के हर घर में फाइबर केबल बिछाकर कनेक्शन दिए जाएंगे. यानी अब अलेवा के सभी गांवों में इंटनेट क्रांति आने वाली है. अब बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. किसान ऑनलाइन फसलों का पंजीकरण करवा पाएंगे. युवा नौकरी ढूंड पाएंगे. कुंवारे अपने लिए बहू ढूंड सकेंगे, कुल मिला कर अब अलेवा खंड के दिन फिरने वाले हैं.
आवेदन का है आसान तरीका
इसके बारे में विस्तार से कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम यानी सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि फाइबर इंटरनेट कनेक्शन के लिए एक एप्लीकेशन फार्म भरकर डॉक्यूमेंट के साथ अपनी आईडी अटल सेवा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. उसके बाद सीएससी की टीम घर आकर इंटरनेट कनेक्शन लगाएगी.
खुश हैं युवा
सरकार के इस कदम से गांव के युवा भी काफी खुश हैं. अलेवा खंड के ही सुनील नाम के एक युवा का कहना है कि इस हाई स्पीड इंटरनेट से सभी ग्रामीणों को बड़ा फायदा होगा. वहीं अब इस दौर में सारी क्लासेज ऑनलाइन लगती है और गांव में नेटवर्क बहुत कम रहता है. जिससे इंटरनेट की स्पीड नहीं आती. अब उम्मीद है कि वाईफाई लगने से सभी क्लासेज हाई क्वालिटी वीडियोज के साथ अटेंड कर पाएंगे.
ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन होने से क्या फायदे होंगे?
- हाई-फाई इंटरनेट स्पीड आएगी.
- नेटवर्क लोस्ट की समस्या नहीं होगी.
- वीडियो ब्राउंसिंग या वीडियो कॉल के दौरान बफरिंग नहीं होगी.
- वर्क-फ्रॉफ-होम कर्मियों के लिए होगी सुविधा.
- युवाओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए इंटरनेट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
यकीनन इंटरनेट 21वीं सदी में पूरी दुनिया से कदमताल बनाने के लिए बेहद अहम है. इससे ना सिर्फ हमारे काम करने की गति में तेजी आई है, बल्कि इंटरनेट सूचना का एक मात्र मजबूत सूत्रधार के रूप में उभरा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फाइबर ऑप्टिकल कनेक्शन भविष्य के विकसित भारत को नया राह दिखाता है.