जींद: इनेलो हांसी में एक मार्च को परिवर्तन रैली का अयोजन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस रैली को इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला सहित अनेक नेता संबोधित करेगें.
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि इनेलो पार्टी मजबुत है और प्रदेश में एक मात्र विकल्प है, इनेलो ने हमेशा सघर्ष किया है. समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज को पहले भी उठाती रही है. भविष्य में भी उठाती रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को मानता है और उनकी नितियों में विश्वास करता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस रैली को सफल बनाने की अपील की है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)