जींद: चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में देर रात उच्चतर शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची. जिससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. बता दें कि सीआरएसयू के वाइस चांसलर आरबी सोलंकी का कार्यकाल रविवार को पूरा हुआ था. वीसी आरपी सोलंकी रविवार दोपहर को विदाई लेकर यूनिवर्सिटी से गए थे. इसके बाद देर रात को उच्चतर शिक्षा विभाग से जांच के लिए टीम का आना चर्चा का विषय बना हुआ है.
टीम क्यों आई है और किसकी शिकायत पर जांच की जा रही है. इस बारे में जांच अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. माना जा रहा है कि सीआरएसयू में प्रशासनिक ब्लॉक में हुई भर्तियों को लेकर जांच के लिए टीम आई है. पिछले साल भर्तियों को लेकर विवाद भी हुआ था. सरकार से भी भर्तियों को लेकर कई बार शिकायतें गई.
20 जनवरी को उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक भी लगा दी गई थी. रविवार रात को उच्चतर शिक्षा विभाग की टीम विश्वविद्यालय पहुंची और प्रशासनिक ब्लॉक खुलवाया. ब्लॉक में मीडिया की भी इंट्री नहीं होने दी गई और रिकॉर्ड को खंगाला गया.