जींद: पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हरियाणा के कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां का अधिकतम तामपान भी 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जींद में मंगलवार को दिन का तापमान 10 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कई दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने वाली.
पूरे हरियाणा में पिछले 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आकाश में बादल छाए हुए हैं. सूर्य भी नहीं दिखाई दे रहा है. 15 डिग्री से ऊपर चल रहा अधिकतम तापमान भी लुढ़ककर 10 डिग्री पर आ गया है. मंगलवार को दिन का आगाज कड़ाके की ठंड और आकाश में छाए बादलों के साथ हुआ. ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लोग देरी से घर से निकले और काम निपटाकर जल्दी घरों में दुबक गए.
-
#HARYANA #PUNJAB Weather Forecast dated 02.01.2024 pic.twitter.com/o8gfbDU6Fq
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HARYANA #PUNJAB Weather Forecast dated 02.01.2024 pic.twitter.com/o8gfbDU6Fq
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 2, 2024#HARYANA #PUNJAB Weather Forecast dated 02.01.2024 pic.twitter.com/o8gfbDU6Fq
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 2, 2024
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक हरियाणा में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घनी धुंध के चलते लोग सतर्क रहें. मंगलवार को हरियाणा में सबसे कम तापमान रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले का रहा. दोनों जिलों में मंगलवार को पारा 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ठंड का आलम ये है कि ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान भी 10 से 11 डिग्री के आसपास रहा. जींद में अधिकतम तापमान 10 डिग्री, हिसार में 9.6 डिग्री, करनाल में 9.1 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 17.5 डिग्री तापमान रहा.
इस मौसम में फसल में सफेद रतवा की बीमारी ज्यादा लगती है इसलिए किसानों को कृषि विशेषज्ञों से संपर्क करने की सलाह दी गई. सूखी ठंड पड़ने और बादलों के छाये रहने से पिछले चार दिनों से सूरज भी दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते सरसों में सफेद रतवा के लक्षण तथा गेहूं में भी कुछ पौधों पर पीलापन दिखाई देने लगा है. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए जरूरी कीटनाशक का इस्तेमाल करें ताकि नुकसान से बचा जा सके. 7 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
जींद के पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि जींद में मंगलवार को सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी तक मौसम के परिवर्तनशील और शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 12 से 14 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. इस दौरान कोहरा और धुंध भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, शीतलहर चलने की संभावना
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज न्यूनतम तापमान
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीतलहर से हाल बेहाल!, कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी