जींद: दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प को लेकर पुलिस कर्मचारियों में काफी रोष है. पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन ने पुलिस लाइन से लेकर डीसी निवास तक प्रदर्शन किया और डीसी के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.
पुलिस एसोसिएशन ने की दोषी वकीलों पर कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन के दौरान पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस पर हमले को लेकर दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान मांग की गई कि जो भी दोषी वकील हो उसका लाइसेंस कैंसिल किया जाए.
इस संबंध में पुलिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष आजाद पालवा ने कहा कि दिल्ली में वकीलों द्वारा पुलिस पर जो हमला किया गया हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि वकीलों द्वारा की गई मारपीट में दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई हो और उनका लाइसेंस रद्द किया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे एक एसपी और एक महिला पुलिस कर्मी के साथ वकीलों ने जो दुर्व्यवहार किया है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए.
इसे भी पढे़ें: हरियाणा पुलिस संगठन ने तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में किया दिल्ली पुलिस का समर्थन
दिल्ली मामले के कारण पुलिस का मनोबल गिरा: पुलिस एसोसिएशन
पुलिस एसोसिएसन ने कहा कि दिल्ली में वकीलों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया और सरकार चुप रही. उन्होंने कहा कि वकीलों की इस हरकत से पुलिस का मनोबल गिरा है. अगर दोषी वकीलों के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई तो पूरे देश की पुलिस अपने आपको ठगा सा महसूस करेगी. शमशेर सिंह ने कहा कि सेना बाहरी हमलों से देश की रक्षा करती है और पुलिस देश के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था देखती है.
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 12 नवंबर को एक दिन का अनशन करेंगे. अगर फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सरकार को हिलाने का काम करेंगे.