ETV Bharat / state

जींद के बिरोली में उप-स्वास्थ्य केंद्र को मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी

जींद के बिरोली गांव में काफी समय से उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की जा रही है. जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द योजनाएं बनाकर भेजने को कहा है.

haryana chief minister manohar lal approved sub health center of biroli jind
बरोली के उप-स्वास्थ्य केंद्र को मिली हरी झंडी, CM मनोहर लाल ने मंगवाई योजनाएं
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:48 AM IST

जींदः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद के गांव बिरोली में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने और उसके संचालन के लिए बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मी (एमपीएचडब्ल्यू) के दो नियमित पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की है. इनमें एक पद एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) और एक पद एमपीएचडब्ल्यू (महिला) का है. इन पदों के सृजन पर 106,432 रुपये प्रतिमाह के वित्तीय खर्च आएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोली के इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत चतुर्थ श्रेणी के एक पद को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है. बिरोली में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए ग्राम पंचायत ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन का निर्माण करवा लिया गया है. उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए ये भवन पूरी तरह तैयार है.

योजनाएं बनाने के निर्देश

ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित करके उप-स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को ये भवन सौंपने के लिए एक आग्रह पत्र भी दे दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से हम 10 फीसदी प्राप्त करेंगे. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस- शिक्षा मंत्री

कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में देश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिसमें हरियाणा के लिए 3900 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इस फंड का उपयोग करने के लिए योजनाएं बनाकर भेजनी होंगी. इसी प्रकार, अन्य विभागों को भी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर तैयार करनी होंगी. तभी हम आत्मनिर्भर भारत का लाभ ले सकते हैं.

मुख्य सचिव ने दिलाया आश्वासन

बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इसी के अनुरूप योजनाएं तैयार की जाएंगी. इस कार्य को सभी अधिकारी प्राथमिकता देंगे. बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

जींदः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद के गांव बिरोली में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने और उसके संचालन के लिए बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मी (एमपीएचडब्ल्यू) के दो नियमित पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की है. इनमें एक पद एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) और एक पद एमपीएचडब्ल्यू (महिला) का है. इन पदों के सृजन पर 106,432 रुपये प्रतिमाह के वित्तीय खर्च आएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोली के इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की आउटसोर्सिंग नीति भाग-1 के तहत चतुर्थ श्रेणी के एक पद को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है. बिरोली में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के सुचारू संचालन के लिए ग्राम पंचायत ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन का निर्माण करवा लिया गया है. उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए ये भवन पूरी तरह तैयार है.

योजनाएं बनाने के निर्देश

ग्राम पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित करके उप-स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग को ये भवन सौंपने के लिए एक आग्रह पत्र भी दे दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज में से हम 10 फीसदी प्राप्त करेंगे. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों को योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में सफल रही ई-लर्निंग क्लासेस- शिक्षा मंत्री

कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में देश में कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिसमें हरियाणा के लिए 3900 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इस फंड का उपयोग करने के लिए योजनाएं बनाकर भेजनी होंगी. इसी प्रकार, अन्य विभागों को भी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर तैयार करनी होंगी. तभी हम आत्मनिर्भर भारत का लाभ ले सकते हैं.

मुख्य सचिव ने दिलाया आश्वासन

बैठक में मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि इसी के अनुरूप योजनाएं तैयार की जाएंगी. इस कार्य को सभी अधिकारी प्राथमिकता देंगे. बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.