जींद: कृषि कानूनों को मांग को मनवाने के लिए किसानों ने पूरे देश में टोल प्लाजा को तीन दिनों के लिए फ्री कर दिया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा फैसला लिया है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि अब हरियाणा में तीन दिनों के लिए नहीं बल्कि स्थायी रूप से टोल प्लाजा फ्री रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक पूरे हरियाणा में किसान सभी टोल प्लाजा को फ्री करेंगे.
उन्होने कहा कि जींद सहित वो अन्य टोल प्लाजा पर गए थे. वहां पर उन्होंने लोगों राय ली थी. इतना ही नहीं गुरनाम चढूनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से सलाह ली थी. जिसमें यही बात सामने आई कि पूरे हरियाणा में टोल फ्री करवाए जाए. इसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि हरियाणा के सभी टोल कानून रद्द होने तक टोल फ्री रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों का सर्मथन करें दुष्यंत चौटाला: चढूनी
गुरनाम चढूनी ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मानती तब तक हरियाणा के टोल फ्री रखे जाएंगे. टोल फ्री करवाने के लिए किसानों की कमेटियां लगातार धरना देगी.
गुरनाम ने कहा किसान नेताओं से आह्वान किया कि जहां पर कमेटी नहीं है वहां पर 5, 11 और 21 सदस्यों की कमेटी बना दी जाए. इसके बाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाए.