ETV Bharat / state

अब रेलवे हादसों पर लगेगा अंकुश! फॉग डिवाइस से लैस हुए लोको पायलट - फॉग डिवाइस जींद ट्रेन

रेलवे ने फॉग डिवाइस की शुरूआत सभी ट्रेनों में कर दी है. जिससे लोको पायलट को काफी लाभ मिला है और इससे आम जनता को भी अपनी यात्रा करने में आसानी होगी. ये डिवाइस सिग्नल, रेलवे क्रॉसिगं की सही जानकारी एक किलोमीटर पहले ही बताता है.

fog device fixed in train
फॉग डिवाइस से लैस हुए लोको पायलट
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:10 AM IST

जींदः रेलवे ने अब अपने लोको पायलट को फॉग डिवाइस से लैस कर दिया है, जिससे एक और जहां ट्रेनों के हादसों में अंकुश लगेगा, वहीं ट्रेन अपने गतंव्य स्थान पर भी सही समय पर पहुचेंगी. इस डिवाइस को लोको पायलट के इंजन में ही लगाया गया है. ऐसे में अब कोहरे में भी ट्रेनों की गति पर ब्रेक नहीं लगेगा. फॉग सेफ डिवाइस के माध्यम से लोको पायलट को सिग्नल, रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन के बारे में पहले में ही पता लग जाएगा.

लगभग सभी ट्रेनों में लगा डिवाइस
जींद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि रेलवे ने फॉग डिवाइस की शुरूआत सभी ट्रेनों में कर दी है. जिससे लोको पायलट को काफी लाभ मिला है और इससे आम जनता को भी अपनी यात्रा करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इसे जीपीएस से लैस किया गया है. रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि डिवाइस सिग्नल, रेलवे क्रॉसिगं की सही जानकारी एक किलोमीटर पहले ही बताता है. उन्होंने बताया कि ये डिवाइस बोलकर और स्क्रीन पर दोनों तरह से स्टेशन और सिग्नल की सही जानकारी बताता है.

फॉग डिवाइस से लैस हुए लोको पायलट

क्या है फॉग डिवाइस और इसकी खासियत?
बता दें कि फॉग डिवाइस स्क्रीन के माध्यम से दर्शाता है कि सिग्नल कितनी दूरी पर है और रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन कितनी दूरी पर है. इसके साथ ही इसमें आवाज भी सुनाई पड़ती है. लोको पायलट को पहले जानकारी के अभाव में अकारण ही गति कम करनी पड़ती थी, लेकिन अब उसे सभी प्रकार की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिल जाएगी. जिससे लोको पायलट सिग्नल या स्टेशन तक पहुंचने में अपनी स्पीड को मेंटेन कर सकेंगे और उसे अपने गतंव्य स्थान पर पहुंचनें में ट्रेनों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः 'डिजिटल इंडिया' का जबरा फैन जलेबी वाला, ऑनलाइन पेमेंट पर ही मिलती हैं जलेबियां

जींदः रेलवे ने अब अपने लोको पायलट को फॉग डिवाइस से लैस कर दिया है, जिससे एक और जहां ट्रेनों के हादसों में अंकुश लगेगा, वहीं ट्रेन अपने गतंव्य स्थान पर भी सही समय पर पहुचेंगी. इस डिवाइस को लोको पायलट के इंजन में ही लगाया गया है. ऐसे में अब कोहरे में भी ट्रेनों की गति पर ब्रेक नहीं लगेगा. फॉग सेफ डिवाइस के माध्यम से लोको पायलट को सिग्नल, रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन के बारे में पहले में ही पता लग जाएगा.

लगभग सभी ट्रेनों में लगा डिवाइस
जींद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि रेलवे ने फॉग डिवाइस की शुरूआत सभी ट्रेनों में कर दी है. जिससे लोको पायलट को काफी लाभ मिला है और इससे आम जनता को भी अपनी यात्रा करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि इसे जीपीएस से लैस किया गया है. रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि डिवाइस सिग्नल, रेलवे क्रॉसिगं की सही जानकारी एक किलोमीटर पहले ही बताता है. उन्होंने बताया कि ये डिवाइस बोलकर और स्क्रीन पर दोनों तरह से स्टेशन और सिग्नल की सही जानकारी बताता है.

फॉग डिवाइस से लैस हुए लोको पायलट

क्या है फॉग डिवाइस और इसकी खासियत?
बता दें कि फॉग डिवाइस स्क्रीन के माध्यम से दर्शाता है कि सिग्नल कितनी दूरी पर है और रेलवे फाटक और रेलवे स्टेशन कितनी दूरी पर है. इसके साथ ही इसमें आवाज भी सुनाई पड़ती है. लोको पायलट को पहले जानकारी के अभाव में अकारण ही गति कम करनी पड़ती थी, लेकिन अब उसे सभी प्रकार की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिल जाएगी. जिससे लोको पायलट सिग्नल या स्टेशन तक पहुंचने में अपनी स्पीड को मेंटेन कर सकेंगे और उसे अपने गतंव्य स्थान पर पहुंचनें में ट्रेनों को काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः 'डिजिटल इंडिया' का जबरा फैन जलेबी वाला, ऑनलाइन पेमेंट पर ही मिलती हैं जलेबियां

Intro:Body:रेलवे ने अब अपने लोको पायलट को फाॅग डिवाइस से लैस कर दिया है जिससे एक और जहां टे्रनों के हादशों में तो अंकुश लगेगा ही साथ ही अब टे्रन अपने गतंव्य स्थान पर भी सही समय पर पहुंचेगी क्योंकि अब रेलवे ने सभी टे्रनों में लोको पायलट को डिवाइस मुहैया करवाई है

इस डिवाइस को लोको पायलट के इजंन में ही लगाया गया है , डिवाइस में लगी स्क्रीन दर्शाती है कि सिग्नल कितनी दूरी पर है और रेलवे फाटक अथवा रेलवे स्टेशन कितनी दूुरी पर है और साथ ही यह दर्शानें के साथ-साथ बोलकर भी बताती है , इससे पहले लोको पायलट जानकारी के अभाव मे अकारण ही गति कम करनी पड़ती थी लेकिन अब उसे सभी प्रकार की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिल जाएगी जिससे उसे सिग्नल या स्टेशन तक पहुंचने में अपनी स्पीड को मेंटेन कर सकेंगे ,

आज जींद रेलवे स्टेशन के अधिक्षक जयप्रकाश ने बताया कि रेलवे इसे सभी ट्रेनों में आंरभ कर दिया है जिससे लोको पायलट को काफी लाभ मिला है और इससे आम जनता को भी अपनी यात्रा करने में आसानी होगी। उन्होने बताया कि इसे जीपीएस से लैस किया गयाा है डिवाइस सिग्नल,रेलवे क्राॅसिगं की सही जानकारी एक किलोमिटर पहले ही बताता है यह डिवाइस बोलकर और स्क्रीन पर दोनो तरह से स्टेशन और सिग्नल की सही जानकारी बताता है


बाइटः- जयप्रकाश रेलवे स्टेशन अधिक्षक जींद Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.