ETV Bharat / state

जींद में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस और सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च - हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने और कानून-व्यवस्था को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी के निर्देशन में जींद शहर के साथ-साथ गांव में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.

flag march
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:54 PM IST

जींद: हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव के लिए मतदान की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सतर्क होता जा रहा है. जींद में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के हर इंतजाम में जुट गया है.

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने और कानून-व्यवस्था को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी के निर्देशन में जींद शहर के साथ-साथ गांव में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.

पुलिस व सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

ये भी जाने- करनाल से आज तेज बहादुर ने किया नामांकन, सीएम मनोहर लाल को देंगे कड़ी टक्कर

शहर में निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च के दौरान जींद पुलिस लाइन से शुरू होकर सैनी धर्मशाला, रुपया चौक, पटियाला चौक, हांसी रोड, पिंडारा, निर्जन, खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, श्री राग खेड़ा, कंडेला, अमरेहडी, अपोलो चौक, नरवाना रोड, शिव चौक, देवीलाल चौक, रोहतक रोड से बस अड्डा से वापिस लगभग 20 जगह व उचाना शहर में व गांव पालवां, उचाना खुर्द, करसिन्धु, छातर, सैंडिल, थुआ, पेगा, दुडाना, कटवाल, अलावा, चूड़हपुर, डाहौला, बधाना, गोगडियां, कहसुन, खटकड़, बड़ोदा में पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.

पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी भी तैनात

फ्लैग मार्च को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जींद में पुलिस प्रशासन की तरफ से की तरफ से चुनाव के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी जींद में तैनात की गई है और एसटीएफ द्वारा कई नाके भी लगाए गए हैं.

जींद: हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव के लिए मतदान की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सतर्क होता जा रहा है. जींद में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के हर इंतजाम में जुट गया है.

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने और कानून-व्यवस्था को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी के निर्देशन में जींद शहर के साथ-साथ गांव में भी फ्लैग मार्च निकाला गया.

पुलिस व सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

ये भी जाने- करनाल से आज तेज बहादुर ने किया नामांकन, सीएम मनोहर लाल को देंगे कड़ी टक्कर

शहर में निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च के दौरान जींद पुलिस लाइन से शुरू होकर सैनी धर्मशाला, रुपया चौक, पटियाला चौक, हांसी रोड, पिंडारा, निर्जन, खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, श्री राग खेड़ा, कंडेला, अमरेहडी, अपोलो चौक, नरवाना रोड, शिव चौक, देवीलाल चौक, रोहतक रोड से बस अड्डा से वापिस लगभग 20 जगह व उचाना शहर में व गांव पालवां, उचाना खुर्द, करसिन्धु, छातर, सैंडिल, थुआ, पेगा, दुडाना, कटवाल, अलावा, चूड़हपुर, डाहौला, बधाना, गोगडियां, कहसुन, खटकड़, बड़ोदा में पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.

पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी भी तैनात

फ्लैग मार्च को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि जींद में पुलिस प्रशासन की तरफ से की तरफ से चुनाव के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी जींद में तैनात की गई है और एसटीएफ द्वारा कई नाके भी लगाए गए हैं.

Intro:Body:जींद व उचाना शहर के साथ साथ गांव में भी पुलिस व सीआईएसएफ ने निकाला फ्लैग मार्च,
जींद
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी के निर्देशन में जींद शहर के साथ साथ गांव में भी फ्लैग मार्च निकाला गया ,यह फ्लैग मार्च जींद पुलिस लाइन से शुरू होकर सैनी धर्म शाला, रुपया चौक, पटियाला चौक, हांसी रोड, पिंडारा, निर्जन, खोखरी, बोहतवाला, दालमवाला, श्री राग खेड़ा, कंडेला, अमरेहडी, अपोलो चौक, नरवाना रोड, शिव चौक, देवीलाल चौक, रोहतक रोड से बस अड्डा से वापिस लगभग 20 जगह व उचाना शहर में व गांव पालवां, उचाना खुर्द, करसिन्धु, छातर, सैंडिल, थुआ, पेगा, दुडाना, कटवाल, अलावा, चूड़हपुर, डाहौला, बधाना, गोगडिय़ाँ, कहसुन, खटकड़, बड़ोदा में पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया
फ्लैग मार्च को लेकर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि चीन में पुलिस प्रशासन की तरफ से की तरफ से चुनाव के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी जींद में तैनात की गई है और एसटीएफ द्वारा कई नाके भी लगाए गए हैं लगाए गए हैं भी लगाए गए हैं

बाइट - दिनेश कुमार, इंस्पेक्टर

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.