जींद: जलालपुरा कलां गांव में बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने जियो टावर को आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में टावर का कंट्रोल रूम पूरी तरह से जल गया. टावर में लगाई गई आग को किसान आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है.
टावर का पूरा कंट्रोल रूम जलने से आसपास के क्षेत्र में जियो की रेंज चली गई है. हालांकि कंपनी की तरफ से टावर को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
गांव खरक जाटान निवासी मनजीत ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत वो जियो कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. बुधवार देर रात को जलालपुरा कलां में लगे टावर की अचानक ही रेंज चली गई. जब मौके पर जाकर देखा तो टावर के कंट्रोल रूम में आग लगी हुई थी और उपकरण जल रहे थे.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद: जाखल गांव के किसानों ने जियो टावर की पावर सप्लाई को काटा
उन्होंने बताया कि टावर में आग पराली डालकर लगाई गई थी. इसके बारे में दमकल विभाग को सूचित किया. जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टावर के अधिकतर उपकरण जल चुके थे. वहीं पुलिस को आशंका है कि किसान आंदोलन को देखते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने टावर में आग लगाई है.
ग्रामीणों ने कहा- बाहर के व्यक्ति ने लगाई आग
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के ग्रामीणों से इसके बारे में बातचीत की. आगजनी को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि टावर में आग गांव के लोगों द्वारा नहीं, बल्कि किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा लगाई गई है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.