जींद: रविवार को जिले के गतौली गांव में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में जोरदार हंगामा हुआ. गांव के शिव पब्लिक स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जुटने की सूचना पाकर काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया.
हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस दौरान किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओ को चेतावनी दी कि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं नहीं होते, तब तक बीजेपी का कोई भी कार्यक्रम गांव में नहीं होने देंगे.
किसानों का हंगामा देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रद्द किया कार्यक्रम
आपको बता दें कि सुबह करीब 10 बजे जुलाना के गतौली गांव में शिव पब्लिक स्कूल में जुलाना के मण्डल अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला था. उसी समय कुछ खाप पंचायत के सदस्य और किसान अनाज मंडी के सामने आंदोलन में जान गवां चुकें किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुये थे.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलनः पलवल में हवन यज्ञ कर किसानों को दी गई श्रद्धांजलि
किसानों को बीजपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर की भनक लगते ही वो गतौली गांव पहुंच गए और जमकर केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. वहीं बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा तायल मौके पर पहुंची लेकिन किसानों ने उनको कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया और हंगामा करने लगे. इस मौके पर जुलाना के बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सतीश सांगवान और जिला महामंत्री सुखदीप बुआना भी मौजूद थे जिन्होंने किसानों से बातचीत कर कार्यक्रम रद्द कर दिया.