ETV Bharat / state

सीआरएसयू में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू, छात्रों के सामने ऑफलाइन और ऑनलाइन का विकल्प - यूजी और पीजी अंतिम वर्ष परीक्षाएं जींद

परीक्षा के लिए छात्रों के सामने दो विकल्प रखे गए हैं. ऑफलाइन और ऑनलाइन, ऑफलाइन परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा देनी होगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 15 सिंतबर के बाद शुरू होंगी.

Examination of final year students
Examination of final year students
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:28 AM IST

जींद: 1 सितंबर से चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इसके लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने अपने अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें लगभग 6700 विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं देंगे.

परीक्षा के लिए छात्रों के सामने दो विकल्प रखे गए हैं. ऑफलाइन और ऑनलाइन, ऑफलाइन परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा देनी होगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 15 सिंतबर के बाद शुरू होंगी.

सीआरएसयू की अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू

परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध

ऑफलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से पहले हर विद्यार्थी का तापमान चेक किया जाएगा. छात्रों की एंट्री से पहले हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है. अगर किसी छात्र का तापमान ज्यादा है. तो उसे परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा. या तो वो आइसोलेशन कमरे में बैठकर परीक्षा दे सकता है. या इलाज के लिए सामान्य अस्पताल जा सकता है. उसकी परीक्षाएं बाद में विशेष केस के तहत ली जाएगी.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि विवि प्रशासन परीक्षाओं के दौरान पूर्ण रूप से विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कॉल नेटवर्क या डॉक्यूमेंट स्कैनिंग में आ रही परेशानी का जिम्मेदार खुद होगा. परीक्षा के दौरान चेयर छोड़ने पर यूएमसी बना दी जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा. 24 सितंबर के बाद रि-अपीयर की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें- परीक्षा स्थगित कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा समय: दिग्विजय चौटाला

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय कॉलेज बंद रहे, परंतु इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई, लेकिन इसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय में पेपर में बदलाव करते हुए 9 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करने की छूट दी गई. जबकि पहले यूनिट के हिसाब से प्रश्न करने अनिवार्य होते थे, इससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी.

जींद: 1 सितंबर से चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इसके लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने अपने अधीन आने वाले सभी कॉलेजों के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें लगभग 6700 विद्यार्थी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं देंगे.

परीक्षा के लिए छात्रों के सामने दो विकल्प रखे गए हैं. ऑफलाइन और ऑनलाइन, ऑफलाइन परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा देनी होगी. वहीं ऑनलाइन परीक्षा 15 सिंतबर के बाद शुरू होंगी.

सीआरएसयू की अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू

परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध

ऑफलाइन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से पहले हर विद्यार्थी का तापमान चेक किया जाएगा. छात्रों की एंट्री से पहले हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है. अगर किसी छात्र का तापमान ज्यादा है. तो उसे परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा. या तो वो आइसोलेशन कमरे में बैठकर परीक्षा दे सकता है. या इलाज के लिए सामान्य अस्पताल जा सकता है. उसकी परीक्षाएं बाद में विशेष केस के तहत ली जाएगी.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि विवि प्रशासन परीक्षाओं के दौरान पूर्ण रूप से विद्यार्थियों की हर संभव सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थी कॉल नेटवर्क या डॉक्यूमेंट स्कैनिंग में आ रही परेशानी का जिम्मेदार खुद होगा. परीक्षा के दौरान चेयर छोड़ने पर यूएमसी बना दी जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा. 24 सितंबर के बाद रि-अपीयर की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें- परीक्षा स्थगित कराने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा समय: दिग्विजय चौटाला

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय कॉलेज बंद रहे, परंतु इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई, लेकिन इसका ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय में पेपर में बदलाव करते हुए 9 में से कोई भी पांच प्रश्न हल करने की छूट दी गई. जबकि पहले यूनिट के हिसाब से प्रश्न करने अनिवार्य होते थे, इससे विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.