जींद: ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दरअसल हमारी टीम ने एक खबर दिखाई कि कैसै जींद एक सरकारी अस्पताल के वार्ड के अंदर ही लोग अपने वाहन खड़े कर रहे हैं और सिर्फ एक दिन के भीतर ही हमारे खबर दिखाने का असर हुआ है.
ईटीवी भारत के सवांददाता ने सीएमओ शशिप्रभा अग्रवाल से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं था. अब उन्हें इसकी जानकारी मिली है और इसको लेकर एक कड़ा आदेश विभाग में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जींद के सरकारी अस्पताल का ICU बना पार्किंग, जगह-जगह खड़े वाहन
उन्होंने कहा कि अंदर बाइक खड़ी करने की किसी को भी इजाजत नहीं है. सीएमओ ने कहा कि अगर जो भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और एक सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी भी लगाई जाएगी ताकि कोई भी अंदर बाइक लेकर ना जाए.