ETV Bharat / state

जींद: सामान्य अस्पताल में कर्मचारियों ने कोविड सेंटर को बनाया मधुशाला - जींद अस्पताल कंट्रोल रूम में शराब

जींद के नागरिक अस्पताल में बने कंट्रोल रूम में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. शाम ढलते ही ये कर्मचारी महफिल जमाकर बैठ जाते हैं. मीडिया के दखल देने के बाद अस्पताल प्रशासन नींद से जागा और अब लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.

incident of drinking alcohol by employees in civil hospital of Jind
जींद के नागरिक अस्पताल में शाम होते ही छलकते है जाम
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:42 AM IST

जींद: सामान्य अस्पताल के मलेरिया वार्ड में बनाए गए कोरोना डाटा एंट्री रूम में कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही यहां पर शराब पीने और पिलाने का दौर शुरु हो जाता है. कोरोना डाटा रूम में कर्मियों समेत पांच लोग शराब पी रहे थे. मीडिया और पुलिस के पहुंचने पर शराब पी रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले.

शाम होते ही अस्पताल में छलकते हैं जाम

एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारने लगा है तो दूसरी तरफ जींद के सामान्य अस्पताल में शाम होते ही जाम छलकने लगते हैं. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने अस्पताल के मलेरिया वार्ड में बनाए गए कोरोना डाटा एंट्री रूम में जाकर शराब की बोतल, शराब से भरे गिलास और अन्य खाने का सामान बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले शराब पी रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले.

जींद के नागरिक अस्पताल में शाम होते ही छलकते है जाम

कर्मचारियों को नोटिस जारी

जब ये मामला डीसी डॉ. आदित्य दहिया सहित अन्य अधिकारियों के पास पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं नोडल अधिकारी डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था लेकिन उस वक्त जिन लोगों की ड्यूटी थी उन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

नशेड़ी कर्मचारियों के भरोसे अस्पताल

जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन अस्पताल के जिन कर्मचारियों के कंधों पर डाटा एकत्रित करना और उसकी पूरी जानकारी अपलोढ करने की जिम्मेदारी है वो कर्मचारी सूरज ढलते ही अस्पताल कार्यालय में जाम छलकाने लगते है. वरिष्ठ अधिकारियों के निकलने के बाद अक्सर देर रात तक काम करने के बहाने से कार्यालय में ही महफिल जमा लेते हैं. इस पूरे मामले के बारे में जब खुलासा हुआ तो कुछ अधिकारी अनजान बने रहे और मलेरिया कार्यालय में लगे सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की गई तो अधिकारी उन्हें खराब बता रहे हैं.

ये भी पढ़े: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन

जींद: सामान्य अस्पताल के मलेरिया वार्ड में बनाए गए कोरोना डाटा एंट्री रूम में कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही यहां पर शराब पीने और पिलाने का दौर शुरु हो जाता है. कोरोना डाटा रूम में कर्मियों समेत पांच लोग शराब पी रहे थे. मीडिया और पुलिस के पहुंचने पर शराब पी रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले.

शाम होते ही अस्पताल में छलकते हैं जाम

एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारने लगा है तो दूसरी तरफ जींद के सामान्य अस्पताल में शाम होते ही जाम छलकने लगते हैं. मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने अस्पताल के मलेरिया वार्ड में बनाए गए कोरोना डाटा एंट्री रूम में जाकर शराब की बोतल, शराब से भरे गिलास और अन्य खाने का सामान बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले शराब पी रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले.

जींद के नागरिक अस्पताल में शाम होते ही छलकते है जाम

कर्मचारियों को नोटिस जारी

जब ये मामला डीसी डॉ. आदित्य दहिया सहित अन्य अधिकारियों के पास पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं नोडल अधिकारी डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था लेकिन उस वक्त जिन लोगों की ड्यूटी थी उन कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

नशेड़ी कर्मचारियों के भरोसे अस्पताल

जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन अस्पताल के जिन कर्मचारियों के कंधों पर डाटा एकत्रित करना और उसकी पूरी जानकारी अपलोढ करने की जिम्मेदारी है वो कर्मचारी सूरज ढलते ही अस्पताल कार्यालय में जाम छलकाने लगते है. वरिष्ठ अधिकारियों के निकलने के बाद अक्सर देर रात तक काम करने के बहाने से कार्यालय में ही महफिल जमा लेते हैं. इस पूरे मामले के बारे में जब खुलासा हुआ तो कुछ अधिकारी अनजान बने रहे और मलेरिया कार्यालय में लगे सीसीटीवी की जांच कराने की मांग की गई तो अधिकारी उन्हें खराब बता रहे हैं.

ये भी पढ़े: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.