जींद: चोर... ये शब्द सुनते ही आप की कल्पना क्या होगी? एक शातिर आदमी, जो बेहद चालाकी से रात के अंधेरे में किसी घर में घुसकर तिजोरी से गहने चुरा लेता है या फिर ट्रेन रुकते ही गेट पर लगी भीड़ में एक युवा पॉकेट मार लेता है, लेकिन जींद में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो इन सभी स्टीरियोटाइप्स का अपवाद है.
इस चोर की चोरी करने का तरीका अगर जानेंगे तो आपको 2008 में रिलीज हुई फिल्म ओए लक्की! लक्की ओए! के अभय देओल की याद आ जाएगी. जो किसी की डिमांड के हिसाब से चीजें चुराता था, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी तब होगी. जब आप इस चोर की उम्र के बारे में जानेंगे.
11 साल की उम्र में बना चोरों का उस्ताद!
यकीन मानिए इसे अगर कहीं आप देख लेंगे, तो ये यकीन नहीं कर पाएंगे कि इतना छोटा बच्चा चोरी जैसी वारदात को अंजाम भी दे सकता है, लेकिन महज 11 साल के इस चोर ने इतनी बड़ी-बड़ी चोरियां की हैं, कि अगर गुनाह की दुनिया में हाइरार्की होगी, तो इसे चोरों का उस्ताद कहा जा सकता है. 28 सितंबर को जींद में इस लड़के ने महज 20 सेकंड में बीस लाख रुपये चुरा लिए थे. जींद पुलिस ने जब सीसीटीवी में इस लड़के की फुटेज देखी तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ. पुलिस को ये भी शक है कि भिवानी जिले के लोहारू स्थित बैंक में कुछ दिनों पहले 6 लाख की चोरी हुई थी, उस चोरी में भी वही लड़का शामिल था.
कॉन्ट्रैक्ट पर करता है चोरी
ये 11 साल का लड़का चोरी करने से पहले चोरी करवाने वाले क्लाइंट से बकायदा नियम और शर्तों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करता है, ये वारदात के हिसाब से एक से दो लाख रुपये तक की फीस लेता है और अगर चोरी के दौरान ये पकड़ा जाता है, तो नुकसान का पूरा खर्च कॉन्ट्रैक्ट देने वाले को उठाना होता है.
'आरोपी के गांव में पुलिस भी जाने से डरती है'
जींद पुलिस लाइंस थाने के इंचार्ज हरिओम के मुताबिक आरोपी लड़का मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से ताल्लुक रखता है. पुलिस की टीम आरोपी के राजगढ़ के कड़िया गांव में भी गई. बताया जा रहा है कि यह गांव पेशेवर अपराधियों के लिए जाना जाता है. उस गांव में पुलिस भी जाने से डरती है. टीम पांच दिनों तक गांव के बाहर निगरानी करती रही, बाद में स्थानीय पुलिस मदद से छापेमारी कर 10 लाख रुपये बरामद किए गए, लेकिन वो शातिर नहीं पकड़े गए.
सुधार घर में भेजा गया नाबालिग आरोपी
पुलिस को आरोपी लड़के की तालाश में काफी मशक्कत के बाद सूचना मिली कि वो राजस्थान के सूरतगढ़ जिले में हैं. वहां भी पुलिस ने छापेमारी की, जहां से नाबालिग चोर तो मिला, लेकिन मुख्य आरोपी भाग गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिसार के बोरस्थल सुधार घर में भेज दिया है. वहीं नाबालिग के पिता और चाचा की भी तलाश की जा रही है जो मुख्य आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: मुठभेड़ के बाद 2 लाख का इनामी बदमाश कुलभूषण गिरफ्तार