जींदः 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि उसके पिता मंगल सिंह शराब पीने का आदी है. जिसके चलते उसकी मां ने भी मंगल सिंह से तलाक ले लिया था. उसने बताया कि दो साल पहले ही वो अपने गांव खरकरामजी में अपने पिता के पास रहने आया था, लेकिन पिछले छह महीनों से उसका पिता शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था.
लगातार करता रहा मारपीट
पीड़ित के मुताबिक सुबह जब वो खाना बना रहा था तो इसी दौरान उसके पिता ने डंडों से उसकी पिटाई की और उसके बाद कमरे में बंद कर दिया. यही नहीं पशुओं को बांधने वाली जंजीर को उसके एक पांव में डालकर बेड से बांध दिया और लगातार मारपीट करता रहा.
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दी सारी जानकारी
गुरुवार देर शाम उसका पिता शराब लेने के लिए ठेके पर चला गया. इसी दौरान मौका पाकर नाबालिग पांव में बंधी जंजीर के साथ घर से बाहर निकल गया. जहां पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बच्चे की बुरी हालत देख चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर मामले की सारी जानकारी दी.
बाल संरक्षण की टीम ने बच्चे को किया रेस्क्यू
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के सदस्य हरिओम ने बताया कि नाबालिग को बंधक बनाने की सूचना पर उनकी टीम ने बच्चे को तुरंत रेस्क्यू किया. फिलहाल बच्चे का मेडिकल कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ बाल संरक्षण विभाग की टीम भी इस मामले की जांच करेगी.