जींद: जिले में हरियाणा राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय विशेष अध्यापक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में राज्य के सभी जिलों से आए अध्यापकों ने हिस्सा लिया जो कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाते हैं.
'दिव्यांग बच्चों का मानसिक व शैक्षणिक विकास'
जींद विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर राजबीर राजबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापकों का कौशल विकास करना है ताकि वे उन बच्चों का अधिक से अधिक शैक्षणिक व मानसिक स्तर बढ़ाया जा सकें.
कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर संगीता ने बताया कि राज्य में स्पेशल एजुकेटर यानी विशेष अध्यापक पहुंचे हैं. जिनको कार्यक्रम के दौरान 3 दिन दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए तकनीकी जानकारियां दी जाएगी.
'नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत साथ पढ़ेंगे सभी बच्चे'
सरकार की नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत अब दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह उसी क्लास में पढ़ाया जाएगा और उसके लिए हमारे अध्यापक कैसे क्लास को संतुलित करें यही जानकारी व कौशल अध्यापकों में को दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जननायक जनता पार्टी को मिली स्थाई मान्यता, चुनाव आयोग ने जारी किया मान्यता प्रमाण पत्र